*
*भोपाल,
मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने *’टीकमगड़ तीन लोगों नामदेव परिवार द्वारा आत्महत्या मामले में संज्ञान’* लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
*पुलिस प्रताड़ना से आत्महत्या का मामला*
*टीकमगढ जिले के बहुचर्चित नामदेव परिवार मामाले ने पकड़ा तूल पूरे प्रदेश मे सोपे जा रहे ज्ञापन दोषियों पर कार्यवाही की मांग सक्रियता से आयोग ने नोटिस जारी किया मांगा जबाब
खरगापुर रेल्वे स्टेशन के नजदीक डर्वी नालके के पास एक 13 साल की बेटी ने अपने दस साल के भाई के साथ तथा मॉ-पिता ने आत्महत्या कर ली। उनके दस साल के बेटे पर चोरी का आरोप लगाया गया था। मृतकों के परिवार वालों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर *पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है। साथ ही फैक्स एवं ई-मेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ को सूचना प्रेषित कर दी गई है।
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें