विदिशा,
हमेशा ही शुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा विधायक अचानक अ सुरक्षित कैसे हो गये वह भी अपनी सरकार में चर्चा मे है ,आखिर विपक्ष क्यों आया बचाव मे चर्चा है चौराहे पर क्या ..शर्मा जी..।?
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व डेलिगेट विनोद सेन के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा एवं प्रतिलिपि राज्यपाल,मुख्य न्यायधीश से सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है मुख्यविपक्षी पार्टी कांग्रेस होने के नाते हमारा देश के विधानसभा के जनप्रतिनिधियों के प्रति नैतिक कर्तव्य बनता है। उसी के निवहन हेतु यह ज्ञापन सौंपा जा रहा हैं
जब हमारे सिरोंज विधानसभा 147 के प्रतिनिधि उमाकांत शर्मा विधायक ही सुरक्षित नही हैं तो आम जनता की तो विसात ही क्या हैं आज हमें यह सोचने पर मजबूर होना पड रहा हैं की देश ही नहीं प्रदेश में भी भाजपा के भय रूपी शासन से उनके अपने विधायक ही सुरक्षित नहीं है, क्यो वे बार बार सार्वजनिक जगहों पर इस बात का उल्लेख कर रहे हैं कि मेरी जान को खतरा हैं हमारी देश के राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल महोदय व मुख्य न्यायाधीश महोदय से यह आग्रह हैं की विधायक उमाकांत शर्मा कि जान कि सुरक्षा करने का कष्ट करे अन्यत कही,इस इसकि उम्मीद नहीं हैं इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसर खान,जिला कांग्रेस महामंत्री असलम सिद्दीकी एडवोकेट. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जुनैद खान , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री डॉ सुब्हान गौरी ,आशीष जैन सहित अनेक कांग्रेस उपस्थित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें