भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर निकाला गया,भव्य चल समारोह जगह जगह हुआ स्वागत - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर निकाला गया,भव्य चल समारोह जगह जगह हुआ स्वागत


भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर निकाला गया,भव्य चल समारोह।

*चल समारोह में श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की उतारी आरती, मुख्य मार्ग एवं चौराहे को सजाया गया।


गंजबासौदा,
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका अनंतमति माताजी ससंघ के सानिध्य में भगवान महावीर का जन्मकल्याण महोत्सव बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया। जन्महोत्सव के उपलक्ष में सकल जैन समाज के द्वारा  समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर धूसरपूरा से प्रारंभ होकर, नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुआ महावीर विहार पहुंचा। विमान जी चल समारोह में ऐरावत हाथी ,अश्व रथ, अष्ट प्रातीहार्य , पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा तैयार की गई सुंदर झांकीयां,  भजन मंडली , बालिका मंडल एवं महिला मंडल द्वारा दिव्य घोष के साथ आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं । महिला मंडल के पीछे अनंत मति सहित 12 आर्यिका माता जी चल समारोह को सुशोभित कर रही थीं। 
 नगर के सभी प्रमुख सेवादल के दिव्यघोषो के साथ चल रहे थे।
 सेवादल के पीछे भगवान महावीर चांदी की पालकी में विराजमान होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकले। सभी पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया साड़ी पहनकर चल समारोह में सम्मिलित हुई।  सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने अपने-अपने घर के बाहर निकलकर भगवान महावीर की आरती एवं बंदना की। रघुकुल युवा परिषद सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने जुलूस में सम्मिलित धर्मावलंबियों का जलपान से स्वागत किया। स्थानीय विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने चल समारोह में सहभागिता की। सकल जैन समाज ने नगर के मुख्य चौराहे जय स्तंभ चौक पर जीव दया के लिये निशुल्क जल पात्र एवं राहगीरों को मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया । रात्रि में 108 दीपको से भगवान की महाआरती एवं बधाई गीत का आयोजन हुआ। और नगर की सभी पाठशालाओं के छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं द्वारा आकर्षक नाटय प्रस्तुति दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज