गढ़ाकोटा रेस्टहाउस में दिग्विजयसिंह जी कि कांग्रेसीजनों द्वारा की गई भव्य अगवानी व स्वागत - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 16 अप्रैल 2023

गढ़ाकोटा रेस्टहाउस में दिग्विजयसिंह जी कि कांग्रेसीजनों द्वारा की गई भव्य अगवानी व स्वागत



 गढ़ाकोटा(सागर)

साग़र जिले की लम्बे समय से पराजित होती चली आ विधानसभा सीटों का पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह जी ने सागर जिले की सबसे अंत मे रहली विधानसभा की बैठक गढ़ाकोटा को रखी ।

      कांग्रेस सेवादल व वरिष्ठ कांग्रेसीजनों के निर्देशन में गढ़ाकोटा के प्रवेश पर बने रेस्ट हाउस पर भव्य अगवानी की रेस्ट हाउस में वरिष्ट कांग्रेसी सुशील हजारी,प्रमोद सराफ,अनूप ददरया,दीपक जैन,संजय पटैरया ,सौरभ हजारी,ज्योति पटेल,अंकेश हजारी,धर्मेंद्र बघेल कांग्रेस सेवादल ग्रामीण से जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे, जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद नायक,उमेश तिवारी, जिला महासचिव विजय पटैरया, ब्लॉक गढ़ाकोटा कन्हैया लाल पटेल नगराध्यक्ष रहली दीपक ठाकुर व से ढाना शरद तिवारी जिलासचिव धर्मेन्द्र जैन, जावेद खान सैकड़ों कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया।

      तथा रेस्ट हाउस के भीतर सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र चौबे ने सेवादल ग्रामीण के सभी जिला व ब्लॉक व नगर के पदाधिकारियों के द्वारा अपने नेता के सम्मान में सम्मान परेड़ रखी गई तथा सेवादल ग्रामीण के सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया ।

      अगवानी के अंतिम सत्र में रेस्ट हाउस के अंदर कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पूर्व सांसद आंनद अहिरवार व वरिष्ठ नेता सुशील हजारी ने मुख्य अतिथि दिग्विजयसिंह जी,पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा से उपस्थित कांग्रेसीजन का परिचय कराया इस अवसर पर सेवादल के ग्रामीण जिला महासचिव के पद का पी डी चौधरी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । तदोपरांत दर्जनों गाड़ियों का काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा जहाँ रात्रि 8 बजे तक दो सत्रों में मीटिंग चली और उसके साथ दिग्विजयसिंह का काफिला दमोह विधायक अजय टंडन,अधिवक्ता अरविन्द तिवारी के साथ हटा के लिए विदा हुआ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज