खरगापुर में हुई ह्रदय विदारक घटना एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या गलत चोरी का आरोप मे .उच्चस्तरीय जांच की मांग पुलिस पर लगे आरोप - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

खरगापुर में हुई ह्रदय विदारक घटना एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या गलत चोरी का आरोप मे .उच्चस्तरीय जांच की मांग पुलिस पर लगे आरोप

एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या 
झूठे चोरी के लगे आरोप मे जांच की मांग 
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सोनपा ज्ञापन 
टीकमगढ़,
टीकमगढ़ के खरगापुर में हुई ह्रदय विदारक घटना के विरोध में मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह जी राजपूत से भाजपा जिला उपाध्यक्ष  रामेश्वर नामदेव के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेवी  हेमंत नामदेव श्न्नूलाल नामदेव  रामगोपाल नामदेव  हरिओम नामदेव शिक्षक भाजपा  पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री श्राहुल नामदेव , नामदेव समाज युवा मंच के अध्यक्ष गौरव नामदेव  महेश नामदेव ड़ब्बा वाले,  अमित नामदेव  राकेश नामदेव  गजेंद्र नामदेव ने ज्ञापन सौंपकर*
 *झूठे प्रकरण में फंसाने वाले व्यक्ति एवं प्रताड़ित करने वाले पुलिस  कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कराने एवं उच्च उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज करवाए जाने एवं नाबालिक बच्चे समर के नाम पर एक करोड़ की सहायता राशि जमा कराकर शासन द्वारा अपने संरक्षण में रखकर उसकी पढ़ाई लिखाई एवं जीवन यापन तथा बालिक होने पर शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है* 
*माननीय मंत्री ने ज्ञापन आईजी सागर की ओर प्रेषित करते हुए शीघ्र कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया एवं नाबालिक बच्चे समर के लिए सहायता राशि पढ़ाई लिखाई एवं अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में मुख्यमंत्री महोदय एवं शासन स्तर पर बात करने आश्वासन दिया*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज