अहाते बंद होने पर वाॅइन शाॅप के आसपास अब शराबियों ने बना डाले ‘ओपन बार आयोग ने दिये जांच के आदेश - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

अहाते बंद होने पर वाॅइन शाॅप के आसपास अब शराबियों ने बना डाले ‘ओपन बार आयोग ने दिये जांच के आदेश



*अहाते बंद होने पर वाॅइन शाॅप के आसपास अब शराबियों ने बना डाले ‘ओपन बार‘
भोपाल,
प्रदेश में अहाते बंद होने का असर नजर आने लगा है। *भोपाल शहर में* अब शराबी लोग कलारी से शराब लेकर आस-पास की दुकानों में खड़े होकर ही शराब पी रहे हैं। यहां तक कि शराब की दुकानों में ही छोटे-छोटे अहाते बनाकर अपना व्यवसाय किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। मप्र मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर *पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के बारे में पंद्रह दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि ऐसी शराब की दुकानों के पास पीने की व्यवस्था संबंधी सुविधाओं के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे खुले स्थान पर ऐसे कार्यों से सामाजिक शांति व्यवस्था प्रभावित न हो सके।*
सवाल आखिर सरकार ने बंद क्यों किये अहाते जांच का विषय ..?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज