पुराने न.पा भवन को तोड़कर बनाया जाएगा मांगलिक भवन एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ ने किया निरीक्षण - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

पुराने न.पा भवन को तोड़कर बनाया जाएगा मांगलिक भवन एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ ने किया निरीक्षण

गंजबासौदा, (हरीश भावसार)
पुरानी नगर पालिका भवन को गिराकर वहां मांगलिक भवन बनाया जाएगा। जैसे ही नगर पालिका के पास फंड की व्यवस्था होगी वैसे ही इसका काम भी चालू करवा दिया जाएगा। अभी यह भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है और इसका छज्जा भी ढह गया है। इसके आसपास कोई अतिक्रमण न हो और धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए जगह उपलब्ध हो सके इसलिए यहां मांगलिक भवन की तैयारियां और रूपरेखा बनाने का काम चालू कर दिया गया है।
उक्त आशय के निर्देश गांधी चौक में पुराने नपा भवन का निरीक्षण करते समय एसडीएम विजय राय ने नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर को दिए। उन्होंने कहा कि नगर के बीचो बीच स्थित यह पुरानी नगर पालिका का भवन बहुउपयोगी है और मांगलिक भवन बन जाने से इसका लाभ सीधे नागरिकों को मिलने लगेगा। अभी नगर में कहीं भी कोई भी शासकीय मांगलिक भवन नहीं है
जनता के साथ नाश्ता कर जानी समस्याएं
गांधी चौक में एसडीएम विजय राय ने नेमा जी की दुकान में जनता के बीच बैठकर नाश्ता किया और आपसी चर्चा में लोगों की समस्याएं जानी। कुछ आम जनों ने उनसे नाश्ता करने का अनुरोध किया था जिसके बाद उन्होंने सहज स्वीकृति दे दी थी। अधिकतर लोगों का कहना था कि लोगों का कहना था कि हम पहली बार किसी अधिकारी को इस तरह नगर विकास के लिए काम करते देख रहे। वर्तमान नगर पालिका परिषद बेहतर कार्य कर रही है और उसके काम दिख रहे हैं। इसी बीच उन्हें एक नागरिक द्वारा गांधी चौक से तिरंगा चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर से लटकते हुए तारों की जानकारी दी गई। जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा और विद्युत कर्मचारियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फोन पर निर्देश दिया।
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर देखी कचरा निष्पादन की प्रक्रिया 
इससे पूर्व सुबह के समय एसडीएम विजय राय नपा के भडेरु स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे थे और वहां कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया देखी थी। साथ ही नपा द्वारा बनाई जा रही खाद कभी उन्होंने अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी स्वच्छता प्रभारी आरके नेमा और सहज तेंगुरिया को दिए। इस निरीक्षण के बाद उन्होंने सपना पेट्रोल पंप के पास से बनाई जाने वाली सीसी सड़क, पुलिया और नवीन मंडी में टीन सेट के भीतर होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना निकाह एवं विवाह की समीक्षा भी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज