सहारा इंडिया कंपनी के जोनल अधिकारी को किया गिरफ्तार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

सहारा इंडिया कंपनी के जोनल अधिकारी को किया गिरफ्तार



*▶️पुलिस थाना एम.पी. नगर को मिली सफलता*

*▶️सहारा इंडिया कंपनी के जोनल अधिकारी को किया गिरफ्तार*

*▶️97 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामलें मे 3 माह से फरार था आरोपी*

*▶️ करीब 55 लोगो से पॉलिसी व एफडी के नाम पर ठगे करोड़ो रुपए*

भोपाल : 
 रोकथाम एवं फरार आरोपियों व वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त  हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्रीमति श्रृद्धा तिवारी, अति. पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री राजेश भदौरिया के मार्गदर्शन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी. नगर श्री अक्षय चौधरी के नेतृत्व  मे गठित टीम द्वारा 97 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के फरार आरोपी को गिरफ़्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई हैं।

*घटना का विवरण-* थाना एम.पी. नगर में फरियादी जगदीश मूलचंदानी पिता केवल राम मूलचंदानी उम्र 51 साल निवासी 96 डी, 2 ए सेक्टर पिपलानी भोपाल व अन्य लगभग 50-55 आवेदकगण द्वारा थाना एम.पी. नगर में शिकायत किया कि सहारा इंडिया कंपनी की विभिन्न पॉलीसिया व एफ.डी. में पैसा निवेश किया गया जो लगभग सभी आवेदकगण का लगभग 97 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा मेच्योरिटी पूर्ण होने के पश्चात भी कंपनी द्वारा निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया गया । थाना एम.पी. नगर द्वारा आवेदन पत्र जांच उपरान्त दिनांक 30.01.2023 को अपराध क्रमांक 40/23 धारा 420,409,120 बी भादवि का प्रकरण आरोपी (1) शिवाजी सिंह – म.प्र. जोनल अधिकारी (2) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव – म.प्र डिवीजन अधिकारी (3) बी.के. श्रीवास्तव – डायरेक्टर (4) अलख सिंह - डायरेक्टर (5) करूणेश अवस्थी – डायरेक्टर (6) दिनेश कुमार श्रीवास्तव – डायरेक्टर (7) ओमप्रकाश श्रीवास्तव – डायरेक्टर (8) सुब्रत-राय डायरेक्टर सहारा इंडिया कंपनी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

     प्रकरण में पुलिस द्वारा विगत 03 माह से आरोपीगण की तलाश की जा रही थी। आज दिनांक 21.04.2023 को थाना एम.पी. नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर अरजरिया , उनि आर.के. मिश्रा , उनि केशांत शर्मा , आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा , आरक्षक उपेन्द्र यादव , आरक्षक मंगल द्वारा आरोपी शिवाजी सिंह को एम.पी. नगर से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो कि कंपनी में जोनल अधिकारी था।

*गिरफ्तार आरोपी–* शिवाजी सिंह पिता वैधनाथ सिंह उम्र 50 साल निवासी म.नं. 108 श्यामापल्ली अवधपुरी भोपाल (जोनल अधिकारी सहारा इंडिया कंपनी म.प्र. ) 

*सराहनीय भूमिका-* थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर अरजरिया , उनि आर.के. मिश्रा , उनि केशांत शर्मा , आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा , आरक्षक उपेन्द्र यादव , आरक्षक मंगल।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज