गायों से भरा ट्रक पलटा 4 गायो की मोत की खबर तस्करी की आशंका - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

गायों से भरा ट्रक पलटा 4 गायो की मोत की खबर तस्करी की आशंका

गंजबासौदा। नगर के समीप अंबा नगर चौराहे पर विदिशा अशोकनगर मार्ग पर स्थित एक गायों से भरा ट्रक पलट गया ट्रक में ऊपर बारदाना भरा हुआ था नीचे पटिए लगे हुए थे और उसके नीचे तबार तोड़ दर्जनों गाय नीचे थी जिसमें तीन चार गायों की मौत हो गई है ट्रक और तस्करी करने वाले लोग इतने सुनियोजित तरीके से गायों को भरकर ले जा रहे थे कि कोई समझ ही ना पाए लेकिन ट्रक चालक की गलती से यह पूरा राज खुल गया गाड़ी नीचे जैसे उतरी तो जानवरों की रखने की आवाज आने से वह पब्लिक इकट्ठा होना शुरू हो गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर तुरंत जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया गया और उसे गौशाला लाकर गायों को छोड़ा गया पुलिस मामले की कर रही है जांच

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज