लोकायुक्त की छापेमारी ,सीएमओ 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए_ - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 अगस्त 2023

लोकायुक्त की छापेमारी ,सीएमओ 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए_

: मंडला ,
 नैनपुर नगर परिषद के सीएमओ जबलपुर में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े 
मंडला
मंडला जिले के नैनपुर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजाराम वरठे जबलपुर में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। लोकायुक्त द्वारा उ्हें हाई कोर्ट के गेट नंबर 5 के सामने रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की है जिसमें उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास एवं दल के अन्य सदस्य शामिल थे।
अपने काम से जबलपुर आए थे सीएमओ
नगर पालिका सीएमओ हाईकोर्ट के किसी काम से जबलपुर आए थे, और उन्होंने यहीं पर आवेदक को रिश्वत लेने के लिए बुला लिया था। हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 पर जैसे ही सीएमओ ने रिश्वत के 15 हजार रुपये लिए तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सीएमओ ने मंडला जिले के नैनपुर में रहने वाले ठेकेदार राजेंद्र सिंह ठाकुर से उनकी अमानत राशि और रुके हुए बिल को जारी करवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

निर्माण बिल पास कराने मांगी थी रिश्वत

दरअसल नैनपुर जिला मंडला निवासी आवेदक राजेंद्र सिंह ठाकुर पिता हरि सिंह ठाकुर उम्र 47 वर्ष के द्वारा 26 जुलाई 2023 को लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में लिखित शिकायत की गई थी कि आवेदक ने नैनपुर के वार्ड क्रमांक 10 गणेश मंदिर में रंगमंच का कार्य वर्ष 2020 में किया था। वर्ष 2021 में वार्ड क्रमांक 9 उसने आरसीसी नाली निर्माण कार्य किया था। इसी तरह वर्ष 2016 में वार्ड क्रमांक 15 में सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं बिजली फिटिंग का कार्य किया था। ठेकेदार राजेंद्र सिंह ठाकुर ने नगरपालिका नैनपुर के अंतर्गत सीसी रोड और नाली निर्माण किया था। इस पूरे काम के एवज में उनसे तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के बिल रुके इसके अलावा उन्होंने अमानत राशि जो कि डेढ़ लाख की थी वह भी जमा की थी। दोनों ही राशि को निकलवाने के एवज में नगर पालिका सीएमओ राजाराम ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग आवेदक से की थी। सीएमओ शुक्रवार को हाईकोर्ट के काम से नैनपुर से जबलपुर आए हुए थे, इस दौरान ठेकेदार राजेंद्र सिंह ठाकुर भी जबलपुर में थे।

हाई कोर्ट के गेट के सामने कार्रवाई

आवेदक द्वारा की गई शिकायत की जांच लोकायुक्त ने की और शिकायत सही पाए जाने के बाद शुक्रवार को सीएमओ राजाराम वरठे जब जबलपुर आए तो उन्हें ट्रैप करने की रणनीति बनाई गई। दरअसल सीएमओ ने राजेंद्र सिंह ठाकुर को फोन लगाकर हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 पर रिश्वत के रुपये लेकर बुलाया था। शुक्रवार की दोपहर जैसे ही राजेंद्र सिंह ठाकुर ने सीएमओ राजाराम को रिश्वत के 15 हजार रुपये दिए तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त पुलिस सर्किट हाउस 2 में लेकर गई है, वहां पर आगे की कार्यवाही जारी है। ट्रैप टीम में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झर बड़े निरीक्षक मंजू तिर्की, स्वप्निल दास एवं दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज