*21 करोड़ की लागत से गंजबासौदा स्टेशन का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने रखी वर्चुअल आधारशिला*
गंजबासौदा
भारतीय रेलवे के विकास कार्यो को लेकर एक नया अध्याय जुड़ गया है। क्योंकि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत देश में 25 हजार करोड़ की लागत से छोटे बड़े करीब 508 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास की देश भर में एक साथ आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से आधारशिला रखी।
ज्ञात हो कि इस योजना में मध्यप्रदेश में 982 करोड़ की लागत से 21 जिलों की 34 छोटी/बड़ी रेलवे स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास किया गया है। उसी कड़ी में गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर करीब 21 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य किया जाना है। जिससे यह स्टेशन विभिन्न सुविधाओं से लैस होकर वर्ल्ड क्लास की तरह नजर आयेगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे के वरिष्ठ सिनियर डिविजनल मेकैनिकल इंजीनियर अजय श्रीवास्तव, नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू रघुवंशी, एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मिश्रा सहित अनेक नागरिकगण उपस्थित थे। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्रायें सहित स्थानीय समस्त रेलवे स्टॉप मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें