सीमा सुरक्षा बल से 21 वर्ष की सेवा के उपरांत रिटायर्ड होकर आयें नगर के युवा संजीव रघुवंशी का नगर के भूतपूर्व सैनिक परिवार, समस्त नागरिक जन, मित्रगण,पत्रकार बंधु,अतिथिगण एवम जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से जैसे ही संजीव बासोदा पहुंचे सभी नागरिकों द्वारा ज़ोरदार भारत माता के नारों , वंदेमातरम के साथ स्वागत किया फिर मित्रों द्वारा स्टेशन से रैली के रूप में डीजे एवं राष्ट्रीय गीत के साथ कार्य क्रम स्थल क्रषणा गार्डन में भव्य स्वागत परिवार जन मित्रों ने किया
गंजबासौदा,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें