इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ द्वारा टी आई कुंवर सिंह मुकाती गिरीस दुबे को संघ द्वारा बिदाई पार्टी सम्मान किया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ द्वारा टी आई कुंवर सिंह मुकाती गिरीस दुबे को संघ द्वारा बिदाई पार्टी सम्मान किया

 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ द्वारा दोनों थाने के टी आई  कुंवर सिंह मुकाती  गिरीस दुबे  को इलेक्ट्रोनिक मीडिया संघ द्वारा बिदाई समारोह  सम्मान किया गया

 गंजबासौदा ,

 कोतवाली थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती एवं देहात थाना प्रभारी गिरिश दुबे  थाने के थाना प्रभारीयो के स्थानांतरण होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ गंजबासौदा द्वारा होटल चस्का में विदाई समारोह का आयोजन किया। जिस में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश


सक्सेना,संगठन के संरक्षक नरेंद्र  नामदेव विजय रघुवंशी,,

लक्ष्मीनारायण दुबे,सचिन शर्मा,अभिनव श्रीवास्तव, चंद्रमोहन  सैनी अनिल पाठक, ब्रजेश राठोर

, योगेश अग्रवाल, बंटी बाबा अखिलेश कुशवाह,, राजेश विश्वकर्मा,एवं संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे! संघ के अध्यक्ष रवि चौरसिया ने दोनों थाना प्रभारीयो को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर

दोनों थाना प्रभारीयो ने अपने कार्यकाल की कई बातें पत्रकारों को बताई एवं नौकरी के द्वारान किस प्रकार की कठिनाइयां आती है या किस प्रकार के सहयोग मिलते हैं यह बातें पत्रकारों से साझा की,वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सक्सेना ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने दोनों थाना प्रभारी को माला पहनकर विदाई दी। थाना प्रभारी ने कहा कि मीडिया और पुलिस की बीच समन्वय बना रहना चाहिए।पत्रकार समाज का आईना होते हैं और इस आईने में हमेशा पुलिस को अपना चेहरा देखते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का उन्हें हमेशा सहयोग मिला है कार्य क्रम में प्रेसक्लब अध्यक्ष नीतीश नायक ,एवं राजा जारी द्वारा भी  जाना प्रभारी यों को सम्मानित किया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज