55 दिव्यांगजनों को वितरित किए जीवन सहायक उपकरण
गंजबासौदा
भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत रविवार को जनपद पंचायत बासौदा से निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना संजय जैन एवं विशेष अतिथि जनपद अध्यक्षा श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, जनपद उपाध्यक्ष गोविंद गुर्जर सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। रविवार को आयोजित इस शिविर में 55 दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है। जिसमें 8 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को लेपटॉप, 9 दिव्यांगजनों को मोटरेटसाइकिल (80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग) तथा अन्य दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल, वैशाखी, छड़ी इत्यादि जीवन सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन समग्र अधिकारी श्री राहुल पंथी द्वारा किया गया। एवं कार्यक्रम का आभार जनपद सीईओ श्री भगवानसिंह राजपूत द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर दिव्यांगजन एवं अतिथि मौजूद रहे। वहीं शिविर के अंत में विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूक रैली का आयोजन दिव्यांगजनों द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें