धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 सितंबर 2023

धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

ब्राह्मण दल द्वारा धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
गंजबासौदा,
 अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में ब्राह्मण दल द्वारा मां शीतला शक्ति धाम पर बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया तथा बालिकाओं का कन्या पूजन रोरी, चावल,सिंदूर,चुनरी आदि अर्पित कर उनकी पूजा की तथा उन्हें गिफ्ट देकर बालिकाओं का सम्मान किया गया। ब्राह्मण दल के इस आयोजन में ब्राह्मण समाज की महिलाओं तथा पुरुषों ने भी बड़चढ कर हिस्सा लिया गया, ब्राह्मण दल के सदस्यों द्वारा इस आयोजन के संबंध में बताया गया कि आज वर्तमान समय में राजनैतिक गलियारों में महिला आरक्षण की मांग पर चर्चा की जा रही है किंतु सनातन परंपरा में महिलाओं ने ही घर,परिवार तथा देश की सुरक्षा का दायित्व संभाला है। हमारी बच्चियां हमारा गर्व है और उनके उत्साह वर्धन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ बच्चियों द्वारा  किया गया तथा इसका आकर्षण तब  बड़ गया जब सभी पुरुषों और महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से इसका पाठ उच्च स्वर से किया गया कार्यक्रम के अंत में मां भगवती चालीसा तथा मां शीतला की आरती हुई और प्रसादी वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज