भजनसंध्या में जमकर नाचे युवा हर्षोल्लास के साथ मना कनैया का जन्मदिन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

भजनसंध्या में जमकर नाचे युवा हर्षोल्लास के साथ मना कनैया का जन्मदिन

गंजबासौदा
जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में धार्मिक आयोजनों की धूमधाम रही! पन्ना मार्केट में युवाओं द्वारा प्रति वर्ष धार्मिक भजनों का आयोजन किया जाता है! इस बार भी पन्ना मार्केट समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया!
वहीं  खाटूश्यामजी मंदिर स्वरूप नगर में भी जगराता कार्यक्रम हुआ 
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया  लाल की  ब्रेड रोड पर गूंजे जयकारे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में त्यागी जी महाराज गंज,बालक दास जी महाराज नूरपुर एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निशंक जैन,पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी,कांग्रेस नेत्रीआल की  श्रीमती विद्या यादव, पन्ना मार्केट संध्या में हजारों की संख्या में लोग भजनों का आनंद लेने पहुंचे। राजस्थान, इंदौर,भोपाल से आए कलाकारों ने श्याम के भजनों पर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज