हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा
गंजबासौदा
हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ गांधी चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से विश्व हिन्दु परिषद के बैनर तले भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का जैन समाज, सिंधी समाज, रघुवंशी समाज, मुस्लिम समाज, नगर पालिका परिषद, व्यापारियों, समाजसेवी संगठनों सहित सभी समाजों के लोगों ने पुष्पवर्षाकर स्वागत किया। इस मौके पर रथ में सवार भगवान श्री कृष्ण की मनोहारी प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर उनसे क्षेत्र के कुशल मंगल की कामना भी की गई। भगवान ने प्रसाद स्वरूप नगर में वर्षाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव नगर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जहां घरों में पूरे विधि विधान के साथ जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गई । विहिप द्वारा निकाली गई शोभायात्रा गांधी चौक से सावरकर चौक, सिटी थाना रोड, जयस्तंभ चौक, आम्बेडकर चौक, नेहरू चौक से होती हुई स्टेशन के श्रीहनुमान मंदिर पहुंची जहां पूजन-अर्चन के बाद इसका समापन किया गया। अस्पताल के सामने नगर पालिका परिषद ने टेंट लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों के जलपान की व्यवस्था करवाई।
श्रद्धालुओं को जलपान और खिचडी बांटी
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, मनोज यादव , पार्षदगण मूलचंद अहिरवार, सरदार अहिरवार, नारायण सोनी, पिंकू महाराज, योगेन्द्र समैया,सरिता रघुवंशी, सरिता जैन अलावा नपाकर्मियों ने भगवान श्रीकृष्ण की
आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया। वहीं थाना परिसर के पास ग्राम. हिन्नोदा के प्रगतिशील कृषक वद्रीसिंह यादव, गोपाल सिंह यादव, बलराम सिंह यादव सहित अन्य परिजनों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को खिचडी का वितरण करवाया।
बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप धरा
भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकली इस शोभायात्रा में सबसे आगे दो बालिकाएं अश्व पर सवार होकर ध्वज पताकाएं लेकर चल रहीं थीं। वहीं उनके पीछे डीजे की धुनों पर बजने वाले भजनों पर श्रद्धालु और स्वाजातिय बंधु नाचते गाते शामिल थे। इसी क्रम में विभिन्न रथों पर बालक बालिकाएं भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का भेष धारण किए हुए बैठे थे। जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र बने। इसी बीच दिलदिल घोडी का नृत्य दिखाते हुए ग्रामीण जन ढपलों की थाप और देशी भजन पर नृत्य कर रहे थे।
करतब और नृत्य ने मन मोहा
शोभायात्रा में बाहर आए कलाकारों ने भगवान शिव और पार्वती का रूप धारण किया हुआ था। ये कलाकार एक दाले में सवार थे और राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो पर नाचते गाते सभी का मन मोह रहे थे। वहीं यादव समाज, विहिप बजरंगदल आदि के युवा, बडे और बुजुर्गों ने भी शोभायात्रा में कई हैरतअंगेज करतब दिखाकर अपनी कला और कौशल का परिचय दिया। इस बीच जीप में सवार युवाओं ने तोप की मदद लेकर जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर सभी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में यादव समाज ने सभी का आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें