*राठौर समाज गंजबासौदा द्वारा मेरिट लिस्ट 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया रितिक राठौर को प्रोत्साहन राशि भेंट की*
गंजबासौदा
क्षत्रिय राठौर समाज द्वारा विदिशा जिले की मेरठ लिस्ट 12बी गणित संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया रितिक राठौर को राठौर समाज बंधुओ द्वारा प्रोत्साहन राशि दी और उसको आगे भविष्य के लिए जो भी मदद होगी समाज के बंधु हमेशा तत्पर रहेंगे
मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बृजेश राठौर ने कहा रितिक के परिवार एक मिडिल परिवार है गरीब परिवार है हम सरकार से भी उसके लिए सहायता राशि के लिए प्रस्ताव रखेंगे रितिक राठौर ने विदिशा जिले की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया समस्त राठौर विदिशा जिला उसके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा समाज बंधु उसके घर जाकर उसको प्रोत्साहन राशि भेंट की
नेतराम राठौर शिक्षक, तखत सिंह राठौर महामंत्री, राजू राठौर कोषाध्यक्ष,खिलनसिंह राठौर उपाध्यक्ष,रणवीर सिंह राठौर सचिव, रामसिंह राठौर शिक्षक, राकेश राठौर, नीरज राठौर राहुल राठौर बबलू राठौर आदि अधिक संख्या में लोग पहुंचे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें