धूम धाम से मनाया पूर्व विधायक जैन का जन्मदिन
|गंजबासौदा –हरीश भावसार
ग्यारसपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक निशंक जैन का जन्मदिवस उनके शुभचिंतकों एवं कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बडी धूम धाम से मनाया |
देवदर्शन के बाद श्री जैन स्थानीय मानस भवन पहुचें जहाँ ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, नगर अध्यक्ष सैयद मो. अदनान, ब्लाक अध्यक्ष खिलान सिंह रघुवंशी और रक्तदान कार्यक्रम के प्रभारी बी. डी. शर्मा के नेतृत्व में युवक कांग्रेस और एन एस यू आई के विशेष सहयोग से निशंक जैन फैन्स क्लब के तत्वाधान में उनके शुभ चिंतकों एवं समर्थकों ने लगभग 70 से अधिक युवाओं ने रक्त दान कर एवं महिला कांग्रेस की ओर से शासकीय चिकित्सालय में फल वितरण कर, उनकी लंबी उम्र की कामनायें करते हुए बधाई दी समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने नगर में बड़ी संख्या में होर्डिंग – बैनर लगाकर बधाई दी |
इस अवसर पर विदिशा के विधायक शशांक भार्गव, अशोक त्यागी, बाबूलाल वर्मा, रामकिशन दुबे, जिनेश जैन टिंगी, उमेश तिवारी, गोविन्द गुर्जर, संतोष पटेल, आशीष सहेले, अमित दुबे पट्टू, श्रीमती प्रीति शर्मा, जीवनलाल शर्मा, मनोज अग्रवाल, अनीश भाई, स्वदीप रघुवंशी, महेश शर्मा, नितिन जैन, पवन कुमार , रणधीर सिंह , विष्णुप्रसाद शर्मा, रवि यादव, महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष मंजू कुशवाह, नगर अध्यक्ष श्वेता जैन, श्रीमती सरिता आर्य, सतीश कटारे, जगदीश व्यास, राहुल ठाकुर, मणिभाई अहिरवार, सैय्येद जोहेब हसन, नीरज द्विवेदी, हरीश भावसार, अंसार खान, मनोज यादव, राजेश दांगी, टीकाराम अहिरवार, अमित पंथी, ब्रजेश लोधी, संतोष पाल, जितेन्द्र वाल्मिकी, कल्याण सिंह नागौरी, संतोष सिंह, छुटकल अहिरवार, श्रीमती उमा मुकुल शर्मा, आशीष यादव, धीरज कुशवाह, राजकुमार सेन, बबलेश कुशवाह, आनादी कुशवाह, संजू यादव, जिला प्रभारी असदुद्दीन खान, सौरभ दुबे, प्रशांत यादव, शेर सिंह कुशवाह, गोलू रघुवंशी, अंकित मीना, आकाश मीना, अभय विश्वकर्मा, सुमित कुशवाह, गौरव शर्मा, अपूर्व जैन, पलाश जैन, आशु जैन, जितेन्द्र दुबे, पवन जैन, विनोद जैन, मिथुन पालीवाल, अनिल पाठक, अभिनव शर्मा, आदिल खान, अभिषेक दीक्षित, विक्रम रघुवंशी, उमेश सोनी, यश मिश्रा, आकाश राजपूत सहित आसपास के क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें