हरदूखेडी फाटक से रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया है जिसे वने हुए एक माह से उपर हो गया है फिर भी रेल्वे द्वारा रोड पर वेरीकेट लगाकर वंद कर रखा है गणेश उत्सव पर्व चल रहे हैं ओर पूरे वेहलोट वाईपास लगभग पांच छै वार्ड के लोग प्रभावित हो रहे हैं आने जाने में लोगों की परेशानी देखते हुए
विपक्ष के नेता कांग्रेस पार्षद जगदीश ब्आयास द्वारा डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और एईएन महोदय से फोन पर बात चीत की उन्होंने दो दिन का समय मांगा है की दो दिन में रोड चालू करवाने का आश्वासन दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें