रोड चालू करने डी आर एम के नाम कांग्रेस पार्षद ने सौंपा ज्ञापन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

रोड चालू करने डी आर एम के नाम कांग्रेस पार्षद ने सौंपा ज्ञापन

गंजबासौदा
हरदूखेडी फाटक से रेल्वे स्टेशन तक रेल्वे द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया है जिसे वने हुए एक माह से उपर हो गया है फिर भी रेल्वे द्वारा रोड पर वेरीकेट लगाकर वंद कर रखा है गणेश उत्सव पर्व चल रहे हैं ओर पूरे वेहलोट वाईपास लगभग पांच छै वार्ड के लोग प्रभावित हो रहे हैं आने जाने में लोगों की परेशानी देखते हुए 
विपक्ष के नेता कांग्रेस  पार्षद जगदीश ब्आयास द्वारा  डीआरएम  के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और एईएन महोदय से  फोन पर बात चीत की उन्होंने दो दिन का समय मांगा है की दो दिन में रोड चालू करवाने का आश्वासन दिया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज