गंजबासौदा!
नगर की सबसे ब्यसत गली सुभाष निकेतन गली जिसमें डेली हजारों लोगों का आना जाना होता है इन दिनों छुटभैय्ए चिटफंडियों का अड्डा बन गया है खुलेआम प्रशासन के संरक्षण में 20*/ से 40*/ पर्सेंट का ब्याज का अबैध कारोबार जारी है बिना लाइसेंस बिना नियम के कारोबार जारी है जबरिया बसूलई भी आम बात है फिर लड़ाई झगडे अलग है ऊपर से शासन का नुक़सान बिना टैक्स काम चालू पूर्व में भी क्षेत्र में एक सोने की दुकान पर चोरी का माल पकड़ाया था मामला सब शांत ऐसा ही साईबर बदमाश द्वारा लोगों से 2500 की ठंडी की गई पुलिस ने चार महीने बाद भी चोर को नहीं ढूंढ़ पाई बल्कि जब्त की गई चोर की मोटरसाइकिल जरूर जानें से गायब होने की चर्चा है खैर कुछ भी हो सुस्त प्रशासन के चोर उचक्के मशगूल हैं अगर आज की घटना स्कूल टाईम पर हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता फिलहाल
अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग...मोहल्ले के घरों पर पत्थर फेके गाड़ियों की तोड फोड़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे जांच जारी है सी सी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें