वाहन चेकिंग में 15 लाख रुपए की राशि जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही
विदिशा,
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले की पांचो विधानसभाओं में बॉर्डर चेक पोस्ट समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग की कार्यवाही जारी है। विदिशा पुलिस द्वारा एसएसटी व एफएसटी टीम का गठन कर वाहनो की जांच पड़ताल की जा रही है वाहनों में जांच के दौरान पाए जाने वाली राशि को एफएसटी टीम के द्वारा जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत आज ग्यारसपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहनो की चेकिंग कार्यवाही के दौरान राम सिंह पुत्र नंदन लाल आदिवासी निवासी ग्राम सेमरा थाना राहतगढ़ जिला सागर के पास से 15 लाख रुपए की राशि पाई गई थी जिसे मौके पर ग्यारसपुर एफ एसटी टीम के सुपुर्द किया गया। उक्त 15 लाख रुपए की राशि को एफएसटी टीम के द्वारा जप्त कर नियम अनुसार कार्यवाही की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें