मतदाता जागरूकता का संदेश दें रही मध्यप्रदेश की आईकॉन विदिशा पहुंची
विदिशा,
महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के साथ-साथ विधानसभा निर्वाचन में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश खासकर महिला मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए 26 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंची आशा मालवीय का आज कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बुके प्रदाय कर स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आशा मालवीय ने बताया कि उनका उद्धेश्य है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के मतदान प्रतिशत में प्रदेश में अव्वल रहें और विदिशा प्रथम जिला बने। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और इस अधिकार का उपयोग हम सब करेंगे तभी शत प्रतिशत मतदान होगा। उन्होंने नव युवा मतदाताआंे से आव्हान किया कि वे मत के महत्व को समझें। अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान जरूर करें और ऐसी ही प्रेरणा अपने युवा साथियों के साथ-साथ अन्य को दें।
जिला पंचायत सीईओ व स्वीप के जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि विदिशा मतदान करेगा,अभियान का शुभांरभ आज से किया जा रहा है। उन्हांेंने स्टेट आईकॉन आशा मालवीय के द्वारा जिले को समय देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा व अपील से हम जिले में महिला मतदान के प्रतिशत को बढाने में सफल होंगे। इससे पहले अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर सहित अन्य के द्वारा आशा मालवीय का स्वागत किया गया। कलेक्टेªट कार्यालय के बेतवा सभागार में आयोजित कार्यक्रम मंे विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ-साथ (गर्ल्स) एनसीसी कैडेट मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें