विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


*आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों को लेकर बासौदा में हुई शांति समिति की बैठक
 विदिशा/गंजबासौदा 
जिला विदिशा  दीपक कुमार शुक्ला अति.पुलिस अधीक्षक महोदय  समीर यादव के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव चुनाव आचार आदर्श संहिता के पालन एवं नव दुर्गा उत्सव के उपल्क्ष्य में शहर के गणमान्य नागरिकों ,एवं शांति समति सदस्यों, दुर्गा उत्सव समितियों, दशहरा पर्व से जुड़ी सभी समितियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित व्यक्तियो, समाचार संवाददाताओं, मीडिया के लोगों की बैठक लिये जाने हेतु आदेशित किया गया था जिस तारतम्य में आज दिनांक 12/10/23 को पटवारी सभा ग्रह तहसील बासौदा में एक बैठक आयोजित की गई जो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बासौदा  विजय राय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  मनोज मिश्रा थाना प्रभारी शहर बासौदा श्री संजीव चौकसे प्रभारी थाना देहात बासौदा  हरिकिशन लोहिया , सीएमओ नगर पालिका, एवं तहसीलदार,व सीईओ जनपद पंचायत द्वारा शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों, अध्यक्ष नगर पालिका एवं शांति समिति के सदस्यों ,दुर्गा उत्सव समिति झांकी सदस्य समस्त डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर चुनाव आदर्श आचार संहिता के संबंध में सभी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई संपूर्ण जिले में धारा 144 जाफौ लागू है जिसका पालन करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गये कोई धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, आयोजनों कोई भी जुलूस जलसा की अनुमति लेने हेतु निर्देशित किया गया है । आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, संपत्ती विरुपण,अधिनियम, कोलाहल अधिनियम आदि के निगरानी हेतु जिले में एफएसटी एसएसटी टीमें संचालित हैं । जो आदर्श आचार संहिता
पालन करावेंगी उक्त चुनाव संबंधी सभी मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई जिसमें बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं शांति समिति के सदस्य गणों ने समस्त त्योहारो को शांति एवं सदभावना पूर्वक मनाने एवं विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने पर सहमति जाहिर की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज