-केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल पहुंचे विदिशा
-2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पहुंचे विदिशा
-गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
-चुनाव लड़ने की बात को लेकर बोले पार्टी जो निर्णय करेगी वह मान्य होगा
-राजनीतिक जीवन में लंबे समय के बाद लड़ रहे हैं विधानसभा का चुनाव-
विदिशा ,
केंद्रीय. मंत्री पहलाद पटेल विदिशा. पहुंचे. जहां 2 अक्टूबर गांधी जयंती. के अवसर पर उन्होंने विदिशा के गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया
वही संबंध में जब मीडियाकर्मियों ने मध्य। प्रदेश में सांसद और मंत्रियों के टिकट देने की बात कही तो केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल बोले कि आज तो महात्मा गांधी। का दिन है साथ ही उन्होंने देश। के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि जब महात्मा गांधी। की 150 भी जयंती थी उसे समय हमने लक्ष्य रखा था कि देश को स्वच्छ। बनाना है और अनुमान से लगभग 11 वर्ष पहले ही आज पूरे देश में लगभग nकई शौचालय बन चुके हैं जिससे बाहर जाने से मुक्ति मिल चुकी है प्रतिवर्ष देश के प्रधानमंत्री नया कुछ टास्क लेते हैं और उसे पूरा करते हैं वहीं उन्होंने चुनाव लड़ने की बात को लेकर कहा कि मैं लंबे राजनीतिक जीवन में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा। मुझे लगता है कि अनुभवी लोगों को प्रदेश की राजनीति में लाना अत्यंत आवश्यक है और जो मुझे आदेश पार्टी से मिला है मैं उसका स्वागत। करता हूं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें