अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर वृद्वजनों का सम्मानबुर्जुग हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं के संवाहक हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं के संवाहक - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर वृद्वजनों का सम्मानबुर्जुग हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं के संवाहक हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं के संवाहक

अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर वृद्वजनों का सम्मान

बुर्जुग हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं के संवाहक

      

    विदिशा ,  अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस एक अक्टूबर को श्री हरिवृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वृद्वजनों का सम्मान किया गया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ने कहा कि बुजुर्ग अनुभव की खदान है। हम इनके पास बैठकर अनेक प्रकार की समस्याआंे का समाधान सुगमता से पा सकते है। विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष  वीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि वृद्वजनों का सम्मान करना चाहिए। सनातन संस्कृति वृद्वजनों के सम्मान से उन्नत हुई है।

            विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष  ने कहा कि बुर्जुग हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं के संवाहक है। हम सबको अपने-अपने बुर्जुगो के साथ हर रोज संवाद करना

चाहिए। उनके जीवन के अनुभव का अनुसरण कर हम समाज को सशक्त मजबूत बना सकते है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी में बढती प्रतियोगिता दौर के कारण नवयुवक बुर्जुगो को समय नहीं दे पा रहे है। उन्होंने कहा कि बुर्जुग हमारे अन्दर अनुशासन, आचरणसभ्यताअनुभवप्रेम इत्यादि के भाव निर्मित करते है। भारतीय संस्कृति के अनुसार जिस घर में बडो का आशीर्वाद होता है वह खुशियों से परिपूर्ण होता है। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि द्वय श्री राकेश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में वृद्वजनों को अधिक से अधिक समय उनके साथ गुजारे जिससे वे अपने आप स्वस्थ व खुशहाल रह सकें। कई बार एकांकी जीवन के कारण वृद्धजन अनेक अवसादो से ग्रस्त हो जाते है।

            जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि वृद्धजन अनुभव की खदान है हमें उनसे सीखने ओर समझने के लिए मिलने वाले अवसरो का लाभ लेना चाहिए बशर्त उनके साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करना चाहिए ताकि वे किसी भी प्रकार से व्याकुल ना हो सकें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार शतायु आयु वर्ग के वायोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया है इससे निश्चित ही उनमें मतदान प्रक्रिया के प्रति जो आस्था विश्वास है उसमें वृद्धि हुई है।

            जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस आयोजन के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा वृद्वजनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका लाभ उन्हें मिले हम सबका यही  प्रयास होना चाहिए। कार्यक्रम में वृद्वजनों का शालश्रीफल व पुष्पमालाआंे से सम्मानित किया गया। लीड़ बैंक आफीसर श्री नरेश मेघानी सहित अन्य के द्वारा वृद्वजनांे को विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रदाय की गई है।

            आयुष विभाग के द्वारा आयोजन स्थल 

 हरिवृद्वाश्रम परिसर में शिविर का आयोजन किया गया था यहां स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आवश्यक दवाईयंा निःशुल्क प्रदाय की गई। मतदाता जागरूकता के तहत ईव्हीएम का प्रदर्शन किया गया था। इसके अलावा फिजीयोथैरेपी के माध्यम से वृद्वजनों का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन दम्पति श्री इन्दिरा शर्मा और श्री वेद प्रकाश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन स्थल पर जिला पेश्ंान फोरम  के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी सहित अन्य वायोवद्वजनगणमान्य नागरिकविभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। आगंतुको के प्रति आभार सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक  पंकज जैन के द्वारा अतिथियोंगणमान्य वृद्वजनमीडिया सहित अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज