योग नर को नारायण बनाने की क्षमता रखता है: डॉ स्वामी परमार्थ देव - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

योग नर को नारायण बनाने की क्षमता रखता है: डॉ स्वामी परमार्थ देव

योग नर को नारायण बनाने की क्षमता रखता है: डॉ स्वामी परमार्थ देव
जिले भर में 200 योग कक्षाओं की होगी शुरुआत

*गंजबासौदा।
 योग आज से नहीं बल्कि हजारों वर्षों से होता आ रहा है। वेद और पुराणों में इसका उल्लेख मिलता है कि हमारे ऋषि मुनि योग के जरिए ही हजारों वर्ष तक की आयु पूरी करते थे। आज योग के कारण ही भारत को विश्व भर में पहचान मिली है। नर को नारायण बनाने की क्षमता सिर्फ योग में ही है। योग केवल हमको शारीरिक रूप से ही स्वस्थ नहीं रखता बल्कि मानसिक,वैचारिक रूप से भी हम स्वास्थ्य बनाता है। यह बात मंगलवार को स्थानीय मानस भवन में आयोजित हुए एक दिवसीय इंट्रीग्रेटेड निशुल्क योग शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए केंद्रीय प्रभारी एवं डॉ स्वामी रामदेव के परम शिष्य स्वामी परमार्थ देव ने योगाभ्यास के दौरान शिविरार्थियों के बीच कही। शिविर के दौरान डॉ स्वामी ने योग अभ्यास के सूक्ष्म व्यायाम के जरिए शिविरार्थियों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए। शिविर के दौरान आर्य समाज एवं गायत्री परिवार साधकों द्वारा पूरे योग अभ्यास के दौरान वेद मंत्रों की आहुतियां दी गई। योग शिविर के पश्चात स्वामी जी द्वारा मानस भवन प्रांगण में पौधारोपण भी किया। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी दिगपाल सिंह रघुवंशी ने बताया कि स्वामी जी द्वारा जिले भर में 200 योग कक्षाएं लगाने का लक्ष्य दिया गया है। नगर की विभिन्न समितियां एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वामीजी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। 
                 पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार एवं भारत स्वाभिमान न्यास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग शिविर मंगलवार सुबह 5 बजे मानस भवन के अंदर खुले प्रांगण में प्रारंभ हुआ जो की सुबह 8 तक चला। शिविर के दौरान नागरिकों में योग के प्रति काफी उत्साह देखने मिला और बड़ी संख्या में वृद्ध, बच्चे और युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी योग करने के लिए पहुंची। मंच से स्वामी जी द्वारा कराए जा रहे योगाभ्यास के दौरान संगीतज्ञ महेंद्र राजपूत ने देशभक्ति के रंगारंग गीतों के माध्यम से योग की विभिन्न मुद्राओं को करने में उत्साह भर दिया।                  
                                   *जिले में 200 योग कक्षाएं को लगाने का मिला टारगेट*
कोरोना काल के बाद जिस तरह से आम आदमी का जीवन अनिश्चिता के दौर से गुजर रहा है उसकी ओर इशारा करते हुए हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रभारी डॉ स्वामी परमार्थ देव ने जिले भर में 200 योग कक्षा लगाने के लिए समिति पदाधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना कल के बाद हमें शारीरिक रूप मजबूत होने की जरूरत है जो कि केवल योग के जरिए ही हो सकता है दवाओं से हम स्वस्थ नहीं रह सकते केवल कुछ समय के लिए अपनी तकलीफ को दूर कर सकते हैं।योग शिविर के पक्षपात पतंजलि के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में संगठन की गतिविधियों और शहर से लेकर गांव तक योग की अलख जगाने सहित समितियां को सक्रिय रहने के लिए पदाधिकारियों को जुट जाने का आवाहन किया। शिविर के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव
करण सिंह पवार राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ,पुष्पांजलि शर्मा पतंजलि योग समिति, अनिल सेन राज्य प्रभारी युवा भारत, भीमराव आप्टे सह राज्य प्रभारी, कमलेश गौर राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति, जगदीश यादव जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति ,श्रीमती सुनीता भावसार जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, जयपाल यादव जिला प्रभारी युवा भारत चंद्र कुमार तारण संरक्षक, महेंद्र सिंह रघुवंशी जिला प्रभारी किसान सेवा समिति,वीरेंद्र शर्मा,योग आयोग के श्याम सिंह जी,राजा कादरी,कुलदीप भारती, भागचंद पवार ,रविंद्र रघुवंशी ,उमेश नामदेव, विकास रैकवार ,योगेश त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव महेश रघुवंशी, अशोक चौरसिया ,देव सिंह लोधी ,अशोक अग्रवाल मंकू जी, सुरेंद्र भारद्वाज, राजकुमार शुक्ला एवं सुरेश सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज