हैदरगढ़ के भैया लाल श्रीवास्तव बैठे अनशन पर, आत्मदाह करने की दी चेतावनी लगाये क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा के आरोप - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

हैदरगढ़ के भैया लाल श्रीवास्तव बैठे अनशन पर, आत्मदाह करने की दी चेतावनी लगाये क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा के आरोप

समाजसेवी भैया लाल श्रीवास्तव बैठे अनशन पर, आत्मदाह करने की दी चेतावनी
गंजबासौदा,
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते हैदरगढ़ ग्यारसपुर क्षेत्र में विकास के नाम पर शून्य है चारों तरफ गंदगी में रोड पर बहता नाले का पानी नल-जल योजना में भ्रष्टाचार, रोड की गुणवत्ता पर सबाल मांगो को लेकर 
ग्यारसपुर तहसील के मृगन्नाथ धाम की सड़क को लेकर समाजसेवी भैयालाल श्रीवास्तव धरने पर बैठ गए हैं । पूर्व में भी वह अपनी मांगों को लेकर इस स्थान पर धरने पर बैठे हुए थे । जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य का हवाला देते हुए रातों-रात उठाकर उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कर दिया था । इसके बावजूद फिर भैयालाल लाल श्रीवास्तव धरना स्थल पर बैठ गए थे । कलेक्टर के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया था परंतु ।
3 अक्टूबर 2023 से फिर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं उनका कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं की तो । धरना स्थल पर ही आत्मदाह कर लेंगे,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज