91 लाख रुपए की लागत से किए भूमि पूजन और लोकार्पण
विदिशा,
ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत में आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी के द्वारा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायत में 91 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया इस कार्यक्रम (1)सिमरहार में सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रुपए,(2) चाठोली स्टापडेम कम पुलिया निर्माण 11 लाख रुपए (3) घोसुआ स्टापडेम कम पुलिया निर्माण कार्य 12.50 लाख रुपए (4) चक्क रघुनाथपुर के ग्राम खुजहार में 11 लाख रुपए तालाब स्टापडेम कम पुलिया निर्माण कार्य (5) गुनुआ में 15 लाख रुपए तालाब स्टापडेम कम पुलिया निर्माण (6) लखनगार में 10 लाख रुपए तालाब स्टापडेम कम पुलिया निर्माण (7) मुंगवारा में 6.19 लाख रुपए नाली निर्माण कार्य, (8) पिपरिया के ग्राम हाटखैडा में 6 लाख सामुदायिक भवन निर्माण (9) सतांपुर में 12 लाख तालाब स्टापडेम कम पुलिया (10) आंडिया कलां में 6 लाख स्टापडेम निर्माण (11) इकोदिया के ग्राम खजुरिया खेड़ा 3.59 लाख ग्रेवल सडक निर्माण (12) धतुरिया के ग्राम करारिया में 5 लाख सामुदायिक भवन निर्माण (13) गुलरखेडी में 5 लाख रुपए से पार्क निर्माण कार्य का निर्माण कार्यों का क्या भूमि पूजन किया गया जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन जी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश लोधी श्री ठाकुर प्रसाद लोधी , अमर सिंह रघुवंशी, मुकेश चौकसे , नेतराम सिंह दांगी , बलवंत यादव, नेतराम सिंह दांगी, जनपद सदस्य जगदीश दांगी जी, सचिन यादव जी, धारूसिंह , सुकवेंद्र सिंह दांगी शैलेंद्र रघुवंशी, संजय लोधी जी , सरपंच सचिब, जीआरएस एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें