कांग्रेस पार्षदों ने मकरोनिया सीईओ के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही की मांग की
सागर/ मकरोनिया नगर पालिका की सीईओ श्रीमती रीता कलासिया द्वारा जन सुविधाओ व विकास कार्यों में भेदभाव कर भाजपा को फायदा पहुंचाने के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कार्यवाही की मांग की है।
जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अजय अहिरवार ने मकरोनिया के कांग्रेस पार्षदों के हस्ताक्षरों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर को उक्त संबंध में याचिका दायर की है। अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अजय अहिरवार ने याचिका में आरोप लगाया है कि मकरोनिया नगर पालिका की सीईओ श्रीमती रीता कलासिया पर आरोप लगाया है कि वह अपने पद अधिकार का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में जन सुविधाओं और शासकीय योजनाओं के लाभ से आम गरीब, मजदूर, मजलूम जनता को वंचित कर उन्ही योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ भाजपा पार्षदों के वार्ड में देकर अवांछित लाभ पहुंचने का पक्षपातपूर्ण काम कर रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि नगर पालिका सीईओ द्वारा वार्डों में जेसीबी द्वारा सफाई तथा मृत्यु सहायता राशि के वितरण जैसे अन्य कई कामों में इस तरह का पक्षपात किया गया है।
मकरोनिया नगर पालिका के पार्षदों जितेंद्र खटीक, उषा रिकी शर्मा, संगीता अजय अहिरवार, सीमा कमल चौधरी गोविंद आदि के हस्ताक्षरों से दी गई याचिका में जिला निर्वाचन अधिकारी को सीईओ के खिलाफ दलीय राजनीति के आधार पर पक्षपात पूर्ण कार्य प्रणाली पर आदर्श आचार संहिता के तहत कार्यवाही करते हुए योजनाओं कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों में भेदभाव को रोकने की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें