करोड़ों की स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य पर उठे सबाल गुणवत्ता वीहीन बनाईं जा रही सड़क - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023

करोड़ों की स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य पर उठे सबाल गुणवत्ता वीहीन बनाईं जा रही सड़क

 बड़े जोर-शोर से मुख्यमंत्री ने कहा था कोई कमी नहीं रहेगी 
वेहलोट वआईपआस अधूरा पड़ा है बस स्टैंड से बीच पुलिया खस्ता हाल है 
नाले बेतुके बने हैं 
वेहलोट वआईपआस पर तो नाले ही गायब है 
गंजबासौदा,
स्मार्ट  सिटी में हो रही धांधली को लेकर लगातार उठ रहे सबाल कहीं कम तो कहीं ज्यादा जगह छोड़कर बनाईं जा रही सी सी गुणवत्ता पर भी उठे सबाल जागरूक नागरिकों ने की जांच की मांग 
स्मार्ट  सिटी के काम में बरती जा रही घोर लापरवाही : ज्ञात हो कि बासौदा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहे हैं इसी के तहत मंडी रोड पर भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य लगभग 10 करोड़ की लागत से चल रहा है जिसमें खुदाई के बाद कॉम्पेक्शन करके ही कार्य को आगे बढ़ाया जाना स्वीकृत है परंतु ठेकेदार के द्वारा ना तो खुदाई करवा कर कॉम्पेक्शन  किया जा रहा है और ना ही सी.आर.एम.  डालने के बाद और ना ही बेस डालने के बाद  कॉम्पेक्शन किया जा रहा है जिससे रोड के कमजोर बनने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं इससे रोड शीघ्र ही उखड़ जावेगा नगर के जागरूक नागरिकों ने की जांच की मांग 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज