वेहलोट वआईपआस अधूरा पड़ा है बस स्टैंड से बीच पुलिया खस्ता हाल है
नाले बेतुके बने हैं
वेहलोट वआईपआस पर तो नाले ही गायब है
गंजबासौदा,
स्मार्ट सिटी में हो रही धांधली को लेकर लगातार उठ रहे सबाल कहीं कम तो कहीं ज्यादा जगह छोड़कर बनाईं जा रही सी सी गुणवत्ता पर भी उठे सबाल जागरूक नागरिकों ने की जांच की मांग
स्मार्ट सिटी के काम में बरती जा रही घोर लापरवाही : ज्ञात हो कि बासौदा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहे हैं इसी के तहत मंडी रोड पर भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य लगभग 10 करोड़ की लागत से चल रहा है जिसमें खुदाई के बाद कॉम्पेक्शन करके ही कार्य को आगे बढ़ाया जाना स्वीकृत है परंतु ठेकेदार के द्वारा ना तो खुदाई करवा कर कॉम्पेक्शन किया जा रहा है और ना ही सी.आर.एम. डालने के बाद और ना ही बेस डालने के बाद कॉम्पेक्शन किया जा रहा है जिससे रोड के कमजोर बनने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं इससे रोड शीघ्र ही उखड़ जावेगा नगर के जागरूक नागरिकों ने की जांच की मांग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें