गंज बासौदा- श्री महाराणा प्रताप राजपूत समिति गंज बासौदा द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह,एवं शस्त्र पूजदिनांक 24/10/23 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे स्थानीय महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला वेदनखेड़ी,गंज बासौदा में आयोजित हुआ,
जिसमे समस्त राजपूत समाज गंज बासौदा एवं आसपास के आंचलिक क्षेत्र के राजपूत बंधु सहित भाजपा जिला विदिशा अध्यक्ष डॉ.राकेश सिंह जादोन, हरिसिंह देवेंद्र सिंह राजपूत मन्नू जी,श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत एड. विनोद सिंह राठौड़, सी.बी.सिंह गौतम, अमान सिंह राजपूत, सबल सिंह राजपूत, भानु प्रताप सिंह राजपूत, बालाराम सिंह राजपूत,निरंजन सिंह बंटी,सुरेंद्र सिंह राजपूत,किशोर सिंह राजपूत,केशव सिंह,डॉ.वीर सिंह,भूपेंद्र सिंह,अंकुर सिंह,मनीष सिंह,देव,दर्शन सिंह सहित अनेक राजपूत सरदार उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर सभी राजपूत सरदारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये एवं शुभकामनाएं दी, पश्चात जिला स्तरीय दशहरा उत्सव विदिशा के लिए प्रस्थान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें