बस पलटी तीन दर्जन घायल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 अक्टूबर 2023

बस पलटी तीन दर्जन घायल



गंजबासौदा ,
सिरोंज से गंजबासौदा आ रही शक्ति बस सकरौली मोड़ के पास बस का टायर फटने की वजह से पलट गई 
इस हादसे में लगभग 20से 25 लोग घायल हो गए इसमें बस के ड्राइवर के सहित दो-तीन लोगों की हालत गंभीर थी जिन्हें विदिशा अस्पताल रैपर किया गया है 
यह हादशा लगभग 2 से 3 बजे के बीच का है बस में सवार यात्रियों के मुताबिक अचानक तेज धमाके की आवाज आई और बस पलट गई


गंजबासोदा से जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज