जनसुनवाई कार्यक्रम में 17 आवेदन प्राप्त हुए
दस का निराकरण हुआ
आचार संहिता के उपरांत प्रथम जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 17 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से मौके पर दस आवेदनों का निराकरण किया गया है।
विदिशा ,
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के नोडल एवं संयुक्त कलेक्टर श्री विष्णु प्रसाद यादव ने बताया कि जनसुनवाई कक्ष में मौजूद रहे अधिकारियों ने आवेदकों से आवेदनों की प्राप्ति सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई कक्ष में नायब तहसीलदार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री समय विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें