गोटेगांव के ग्राम नोनी करेली गांव में बीते दिवस दो सगे भाइयों पर चली गोली,
एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल,
चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
नरसिंहपुर
जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत बीते दिवस पेशी से अपने गांव गंगाई कला लौट रहे दो सगे भाईयों पर घात लगाकर गोलियां चलाई गई जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जबलपुर में किया जा रहा है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई
इस घटना में एक भाई की मौत हो गई है जबकि एक भाई को गंभीर अवस्था में जबलपुर रेफर किया गया जहां उसका इलाज जारी है। घटना में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
गोटेगांव थाना प्रभारी सुभाष चंद्र बघेल ने बताया कि ग्रामीण गंगाई कला निवासी में 40 वर्षीय डोरीलाल केवट पिता मुलायम केवट व उसका छोटा भाई 35 वर्षीय सीताराम केवट पिता मुलायम केवट मोटरसाइकिल से अपने गांव गगांई कला जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने चलती बाइक पर फायरिंग कर दी।
जिसमें डोरीलाल केवट की मौत हो गई। वहीं भाई सीताराम केवट गंभीर रूप से घायल हो गया। हालात को गंभीर जानकर तत्काल उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपित बृजेश नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है जिसकी तलाश की जा रही है
गोटेगांव पुलिस ने मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है। भाई कैलाश पिता मुलायम केवट के अनुसार पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपित ब्रजेश उर्फ बिरजू मल्लाह पिता राम प्रसाद, महेंद्र पिता ब्रजेश, राजू पिता राम प्रसाद, मंटू पिता बद्री प्रसाद, ओमकार पिता राम सहाय, रामजी पिता राम व बद्री प्रसाद पिता राम प्रसाद का नाम सामने आया है जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें