*लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई में केंद्रीय विद्यालय का प्राचार्य रिश्वत लेते हुए पकड़े गए*
रीवा,
मध्यप्रदेश में अब शिक्षक भी रिश्वत लेने लगे ऐसा ही मामला केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य का है लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा सत्य प्रकाश पिता सत्येंद्र कुमार प्रभाकर निवासी पीएम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 कर्मचारी आवास टाइप 2-1 रीवा उच्च श्रेणी लिपिक (एस एस ) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रीवा
*आरोपी* - सतपाल सिंह प्राचार्य पीएम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रीवा
*घटना स्थल* - प्राचार्य कक्ष केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रीवा
*कार्य का विवरण*- शिकायतकर्ता से 200000 रुपए के इंटरएक्टिव पैनल क्रय करने के बाद बिल के भुगतान के लिए बिल का 12% कमिशन के रूप में अपने ही कार्यालय में पदस्थ एस एस लिपिक से रिश्वत की मांग की गई जिसे आज दिनांक 07.12.2023 को ₹19000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें