भाजपा ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू का फूंका पुतला
कांग्रेस के भ्रष्ट आचरण का विरोध प्रदर्शन
गंजबासौदा :
भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय जयस्तंभ चौक पर कांग्रेस पार्टी एवम राज्य सभा सांसद धीरज साहू का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया । ज्ञात हो विगत दिनों में जांच एजेंसियों द्वारा झारखंड से कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की गई जिसमे की बड़ी मात्रा में काला धन एवम संपत्ति बरामद की गई है जिसको की कांग्रेस पार्टी की भ्रष्ट नीति बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने कहा कि कांग्रेस की भ्रष्ट नीति अब देश के सामने स्पष्ट हो चुकी है । बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस एवम कालेधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की । कार्यक्रम में मुख्य रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, नवनिर्वाचित विधायक हरिसिंह रघुवंशी बड्डा , नपाध्यक्ष शशि यादव, पूर्व विधायक लीना जैन, मंडल अध्यक्ष सनी भावसार, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें