मतगणना दोष रहित हो, उम्मीदवारो के मन में कोई संदेह नहीं रहे-कलेक्टर
पूरी सावधानी और पारदर्शिता बरतने के निर्देश
मतगणनाकर्मी ईव्हीएम एवं डाकमत की गणना प्रक्रियाओ से अवगत हुए
विदिशा,
विदिशा जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर की प्रातः 8 बजे से शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में आरंभ होगी। मतगणना के लिए विधानसभावार कक्ष निर्धारित किए गए है। मतगणना कार्यो को संपादित कराने के लिए नियुक्त गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइको प्रेक्षक के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुक्रवार एक दिसम्बर को प्रशिक्षण रविंद्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन आडिटोरियम में आयोजित किया गया था।
निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पांचो विधानसभाआंे के लिए नियुक्त पृथक-पृथक सामान्य प्रेक्षकोें में से चार विधानसभा क्रमशः बासौदा के सामान्य प्रेक्षक सुक्तिश्ता भट्टाचार्य, कुरवाई विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री बलवंत सिंह लिगरी, सिरोंज के सामान्य प्रेक्षक श्री बिलफ्रेड नांगसेज तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री निर्मल अधिकारी की उपस्थिति मंे आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मतगणना के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना पूरी सावधानी तथा पारदर्शिता से करें। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप मतगणना करें। मतगणना के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखें। गणना कार्य डाकमत पत्रों से शुरू होगा। इसके लिए पृथक कक्ष चिन्हांकित किए गए है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि डाकमत पत्रों के गणना कार्य हेतु तैनात किए जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है उन्हांेने बताया कि मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी के प्रथम तल में चिन्हित कक्ष क्रमांको में डाकमत पत्रों का गणना कार्य किया जाएगा इसके लिए विदिशा विधानसभा के डाकमत पत्रों हेतु चार टेबिल, बासौदा विधानसभा के डाकमत पत्रों के लिए तीन टेबिल जबकि शेष तीनो विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के लिए क्रमशः दो-दो टेबिलो पर डाकमत पत्रों का गणना कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि ईव्हीएम गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबिलो पर मतगणना कार्य किया जाएगा। इसके लिए मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीने संबंधित टेबिल पर रखी जाएगी। प्रथम चक्र की गणना कार्य पूर्ण होने के उपरांत उसकी घोषणा की जाएगी ततपश्चात् द्वितीय चक्र की गणना कार्य शुरू होगा।
प्रशिक्षणार्थियों को ईव्हीएम से गणना हेतु प्रति टेबिल पर एक काउंटिग सुपरबाईजर, एक काउंटिग असिस्टेंट व एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए जाएंगे इसी प्रकार पोस्टल बैलेट गणना हेतु प्रति टेबिल पर एक एआरओ, एक काउंटिग सुपरवाईजर, दो काउंटिग असिस्टेंट व एक माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे। मतगणना मेजो पर अपेक्षित सामग्री, डाकमत पत्रों को गणना स्थल पर भेजने, गणना पूर्व पोस्टल बैलेट की संख्या का मिलान इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।
मास्टर टेªनर्स के द्वारा ईव्हीएम से मतो की गणना की प्रक्रिया हेतु निर्धारित मापदण्ड से अवगत कराया गया जिसमें गणना टेबिल पर कंट्रोल यूनिट (सीयू) का आवंटन, मतगणना से पहले सीयू की सीलिंग को हटाने की प्रक्रिया जिसमें हरी पत्र मुद्रा रिजल्ट सेक्शन की सील खोलना, परिणाम प्राप्त करना, सीयू के डिस्प्ले पर अभ्यर्थीवार क्रमवार डाले गए मतो का प्रदर्शन, गणना फार्म 17 सी भाग दो को पूर्ण करना, अनुलग्नक 54 प्रारूप 14ग, भाग दो मतगणना का परिणाम में अंकित की जाने वाली जानकारियां, माइक्रो आब्जर्वर के दायित्व के संबंध मंे भी विस्तारपूर्वक बताया गया।
प्रशिक्षणार्थियों को पीपीटी के माध्यम से ईव्हीएम से गणना के लिए सीए, सीएस, एमओ के क्या-क्या दायित्व होंगे से अवगत कराया गया है। इस दौरान बताया गया कि मतगणना कार्य पूर्ण होेने के उपरंात हरेक विधानसभा की मतदान केन्द्र संख्याओं की कुल पर्चियां डालकर उनमें से पांच पर्चियां निकाली जाएगी। इन पांच पर्ची वाले मतदान केन्द्रो के व्हीव्हीपैट की पर्चियों का गणना कार्य पूर्ण होने के उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे इसी प्रकार की प्रक्रिया हरेक विधानसभा क्षेत्र के लिए क्रियान्वित की जाएगी।
प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न पत्रको के संबंध में भी बिन्दुवार जानकारी दी गई है। उपरोक्त प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश गुप्ता, लीड़ बैंक आफीसर श्री नरेश कुमार मेघानी, विदिशा एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा के अलावा मास्टर टेªनर्सो के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है वहीं मतगणना से संबंधित अनेक जिज्ञासाओं का समाधान किया गया है। क्रमांक 03
------------------------------------------------------------
पत्रकारवार्ता का आयोजन
मतगणना प्रबंधो से मीडियाकर्मी अवगत हुए
संवाद कर जिज्ञासाआंे का समाधान जाना
विदिशा, दिनांक एक दिसम्बर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में तीन दिसंबर को मतगणना होगी इस हेतु मतगणना स्थल पर किए गए प्रबंधों तथा तैयारियों से आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर मीडिया बंधुओं को आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बासौदा के सामान्य प्रेक्षक सुक्तिश्ता भट्टाचार्य, कुरवाई विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री बलवंत सिंह लिगरी, सिरोंज के सामान्य प्रेक्षक श्री बिलफ्रेड नांगसेज तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री निर्मल अधिकारी की मौजूदगी में कलेक्टेªट कार्यालय के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री राजेश कुमार गुप्ता, श्री विष्णु प्रसाद यादव के अलावा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मीडिया क्षेत्र के सम्माननीय मीडियाबंधु मौजूद रहें।
कलेक्टर श्री भार्गव ने पत्रकारवार्ता के दौरान मतगणना के संबंध में किए गए प्रबंधो की सामान्य जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में 3 दिसंबर की प्रातः आठ बजे से पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होगी उसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीन क्यू की गिनती शुरू होगी। मतगणना हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने मीडिया बंधुओं को अवगत कराया कि मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में मीडिया सेंटर बनाया गया है यहां पर टीव्ही, इंटरनेट कनेक्शन समेत तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ताकि मीडिया बंधु सुगमता से मीडिया सेंटर में बैठ कर कव्हरेज कर सकें इसके साथ ही मतगणना की अपडेट जानकारी मीडिया बंधुओं को मीडिया सेंटर में ही उपलब्ध कराई जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिले की पृथक पृथक विधानसभाओं के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती सुक्तिश्ता भट्टाचार्य, श्री बलवंत सिंह लिग्री, श्री विलफ्रेड नांगसेज तथा श्री निर्मल अधिकारी सुमित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री भार्गव ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोग के मापदंडों से मीडिया बंधुओं को अवगत कराया गया कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाइल लेपटॉप मीडिया सेंटर तक लाने की अनुमति रहेगी। पत्रकारों को 5-5 के ग्रुप में मतगणना स्थल कक्षों का भ्रमण कराया जाएगा। जहां वे गणना कक्ष के दरवाजे के निकट (यलो लाईन) से ही कव्हरेज कर सकेंगे। गणना टेबल के निकट जाने की अनुमति नहीं होगी।मतगणना स्थल में किसी भी अभ्यर्थी या अभिकर्ताओं से बाईट लेने का प्रयास ना किया जाए उक्त कार्य प्रतिबंधित है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि मतगणना परिणामों की चक्रवार जानकारी मीडिया सेंटर में ही उपलब्ध कराई जाएगी। मीडिया सेंटर के निकट ही उदघोषणा कक्ष बनाया गया है जहां से चक्रवार परिणाम एनाउंस भी किए जाएंगे।
प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें। ईव्हीएम मशीन अथवा डाक मतपत्रों को छूने का प्रयास न करें। मतगणना की गोपनीयता बनाए रखें। मीडिया सेंटर में ही रहें, अपना क्रम आने पर सक्षम अधिकारी के साथ ही गणना कक्ष में जाएं।
मतगणना कक्षों में मीडिया बंधु अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस न ले जाएं। ईव्हीएम मशीन एवं डाक मतपत्र को स्पर्श करने का प्रयास ना करें। मतगणना की गोपनीयता भंग न करें। अधिकारिक रिकार्डिंग के लिए अधिकारिक वीडियो कैमरे को छोड़कर किसी भी स्टिल या वीडियो कैमरे को अन्दर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। सीयू, व्हीव्हौपेट या मतपत्र पर दर्ज किए गये मतदान की तस्वीर नहीं खींची जानी चाहिए। मतगणना कक्षों में आरओ एवं एआरओ का निर्णय सर्वमान्य होगा। मीडिया पर्सन एवं कैमरे गणना हाल में अधिकृत कैमरा या वीडियो कैमरा से भिन्न कैमरों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
मीडियाकर्मियों को हाथ कैमरा (बिना स्टेण्ड के )गणना हाल में ले जाने की अनुमति होगी। ऑडियो विजुअल कव्हरेज के दौरान कैमरा किसी मशीन पर फोकस नहीं किया जायेगा। मीडिया पर्सन को मैनेजेबल बैचेस में एस्कार्ट ऑफिसर द्वारा भ्रमण करवाया जाएगा। आरओ गणना हाल में वह स्थान चन्हित करेंगे जहां मीडियाकर्मी भ्रमण कर सकेंगे।
कैलकुलेटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंध
पत्रकार वार्ता के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि मतगणना स्थल पर 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, तम्बाकू, ज्वलनशील पदार्थ या अन्यइलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अभ्यर्थी या गणना एजेंट भी मतगणना स्थल पर 100 मीटर की परिधि में पूर्व उल्लेखित निर्देशन का पालन करना अनिवार्य होगा।
मतगणना स्थल तक आने जाने के लिए मीडिया हेतु वाहन की सुविधा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने मतगणना तिथि तीन दिसम्बर को मतगणना स्थल शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी तक मीडियाकर्मियों के लिए आने जाने हेतु वाहनो की सुविधाएं उपलब्ध कराई है।
कलेक्टर श्री भार्गव के आदेश की जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर एवं वाहन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया कि जनसम्पर्क विभाग के लिए दो वाहन क्रमशः एमपी40सी 4294 (टीयूव्ही), तथा
एमपी40सीए 9253 (बोलेरो) उपलब्ध कराई गई है।
जिन मीडियाबंधुओं को निर्वाचन आयोग के द्वारा मतगणना स्थल पर प्रवेश प्राधिकार पत्र जारी किए गए है उन सभी से आग्रह किया गया है कि मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए नीमताल चौराहे पर तीन दिसम्बर की प्रातः छह बजे से वाहन गणना स्थल की ओर आना जाना करेंगे। अतः नियत स्थल पर उपस्थित होकर वाहन सेवा का लाभ उठाएं। उपरोक्त दोनो वाहन बारी-बारी से आना जाना करेंगे ताकि अधिक से अधिक मीडियाकर्मी उपरोक्त वाहन सेवा से लाभांवित हो सकेंगे। क्रमांक 04
------------------------------------------------------------
शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में 3 दिसंबर को होगी मतगणना
पोस्टल बैलेट को 2 दिसंबर को अस्थाई स्ट्रांग रूम में रखेंगे
विदिशा, दिनांक एक दिसम्बर 2023
शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। शुरुआत पोस्टल बैलेट की मतगणना से होगी। मतगणना के एक दिन पूर्व शनिवार 2 दिसम्बर दोपहर 3 बजे से जिला कोषालय के डबल लॉक में विधानसभा विदिशा एवं शमशाबाद के रखे स्ट्रांग रूम से सुरक्षित रूप से पोस्टल बैलेट को तथा विधानसभा क्रमशः बासौदा कुरवाई एवं सिरोंज के स्थान या उपकोषाला के डबल लाक में रखें पोस्ट वॉलेट शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी के एक अस्थाई रूप से बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने इस सम्बन्ध में जिले की पांचों विधानसभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिए है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया व जारी आदेशों का अनुपालन करे साथ ही क्रियान्वित कार्यवाही के दौरान अभ्यर्थियोंध्उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को लिखित में अनिवार्य रूप से सूचना दी जाए।
शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी के अस्थाई स्ट्रांग रूम तक पोस्टल बैलेट ले जाने की प्रक्रिया के रूम को खोलेते समय और अस्थाई स्ट्रांग रूम को सील किया जायेगा। इसी तरह अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में 3 दिसम्बर को सुबह वास्तविक मतगणना के पूर्व अस्थाई स्ट्रांग रूम को खोला जाकर वहां से उनकी उपस्थिति में रखे डाक मतपत्रों को मतगणना कक्षों की टेबलों तक ले जाया जाएगा। इस दौरान फोटो व वीडियोग्राफी अनिवार्य की जायेगी व पुलिस बल के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पोस्टल बैलेट ले जाए जाएंगे। अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन कर सकेंगे। क्रमांक 05
------------------------------------------------------------
मतगणना स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
विदिशा, दिनांक एक दिसंबर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 की सभी पांचो विधानसभा सीटों की मतगणना शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में संपन्न होगी। इस हेतु विधानसभा वार मार्ग व पार्किंग के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
बासौदा एवं सिरोंज विधानसभा की मतगणना हेतु आने वाले समस्त शासकीय कर्मचारी एवं अभिकर्ता अपने वाहनों को महाविद्यालय के दाहिनी और स्थित निर्धारित पार्किंग में पार्क करने के उपरांत महाविद्यालय के दाहिनी ओर से प्रवेश कर पिछले गेट से मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे।
कुरवाई विधानसभा की मतगणना में आने वाले समस्त शासकीय कर्मचारी एवं अभिकर्ता अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करने के उपरांत महाविद्यालय के दाएं और होते हुए सामने के मुख्य प्रवेश द्वार से मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे।
शमशाबाद व विदिशा विधानसभा की मतगणना में आने वाले समस्त शासकीय कर्मचारी एवं अभिकर्ता अपने वाहनों को महाविद्यालय के निर्धारित पार्किंग में पार्क करने के उपरांत महाविद्यालय के बांयी और स्थित प्रवेश द्वार से होते हुए मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे।
पोस्टल बैलेट की मतगणना में आने वाले समस्त शासकीय कर्मचारी एवं अभिकर्ता अपने वाहनों को महाविद्यालय के दाहिनी और स्थित पार्किंग में पार्क करने के उपरांत महाविद्यालय के सामने की ओर से होते हुए मुख्य द्वार से मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे।
प्रेस मीडिया के वाहन आदर्श महाविद्यालय के दाहिनी और पार्क करने के उपरांत मीडिया प्रवेश द्वार से अपने निर्धारित स्थान पर बैठेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें