*सिरनोटा जैन मंदिर से 300 वर्ष प्राचीन 4 प्रतिमाएं हुई चोरी।
गंजबासौदा,
त्योंदा/सिरनोटा:- गंजबासौदा अनुविभाग के त्योंदा थाना अंतर्गत ग्राम सिरनोटा जैन मंदिर में चोरों ने बोला वीती रात धावा बोलकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। सिरनोटा जैन मंदिर से चार जिन प्रतिमाओं को चोरी किया गया है। भगवान की प्रतिमाएं लगभग 300 वर्ष से भी अधिक प्राचीन बताई जा रही हैं। मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान के साथ श्री शांतिनाथ भगवान, श्री आदिनाथ भगवान, श्री महावीर भगवान की प्रतिमाओं को चोरी किया गया है। साथ ही मंदिर जी के सामने घर में भी ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया।
आज तड़के सुबह 6 बजे जब जैन मंदिर के पुजारी ने मंदिर जी का दरवाज़ा खोला तो चोरी का पता लगा। मंदिर के पिछले हिस्से में लगी शटर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। खबर लगते है तत्काल पुलिस बल , एसडीओपी मनोज मिश्रा के साथ आस पास का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। एफएसएल टीम घटनास्थल पर निरीक्षण कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें