नगर में बड़ता अतिक्रमण यातायात में बांधा बड़ी दुर्घटना,घटना के इंतजार में स्थानीय प्रशासन,, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

नगर में बड़ता अतिक्रमण यातायात में बांधा बड़ी दुर्घटना,घटना के इंतजार में स्थानीय प्रशासन,,

नगर में बड़ता अतिक्रमण यातायात में बांधा बड़ी घटना के इंतजार में स्थानीय प्रशासन,,
गंजबासौदा,
 नरेंद्र भदोरिया 
नगर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण से लोग परेशान हैं इसी तरह रेलवे स्टेशन से शुरुआत होती है शाम ढलते ही रेलवे हनुमान मंदिर, आबकारी विभाग से सब्जी बेचने वालों की भीड़ ऊपर से यात्रियों की भीड़ फिर बगल में सुरक्षा प्रमीयो की भीड़ जब भी कोई ट्रेन आती है तो जाम की स्थिति बन जाती है यातायात नियमों का कोई पालन नहीं होता जब से प्रशासन ने अहाते बंद किए लोग रोड पर ही पीने लगे आखिर कहां जाएं सुरा प्रेमी मंहगी दारू खरीद कर इधर उधर ही तो भटकेंगे यह तो ठीक है पड़े लिखे लोग भी वाहनों को बीच रोड लगाकर गायब हो जाते हैं जाम की स्थिति से किसी को कोई लेना देना नहीं यही हाल प्रशासन का है बीच रोड पर कोई खड़ा रहे गस्त जारी रहती है ओपचारिकता जरूरी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज