सीसीकरण होने से आवागमन होगा सुगम
गंजबासौदा,
पलोड पेट्रोल पंप वाली पुलिया से मील रोड की ओर जाने वाली सड़क करीब आधा किलोमीटर का निर्माण कार्य नपा द्वारा चालू किया इस मार्ग का निर्माण पहले रह गया था जिससे वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब आधा किलोमीटर के दायरे में यहां सीसी निर्माण कराया जा रहा है।
सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि कई साल पहले यहां डामर रोड था लेकिन आसपास के घरों से निकलने वाले पानी के कारण वह टिक नहीं पाया था। जिस कारण आधा किलोमीटर के हिस्से में गड्ढे हो गए थे और सभी को परेशानी उठाना पड़ रही थी। अब पुलिया से इस रोड की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है और आगे चलकर इसको लेबलिंग कर मिलवा दिया जाएगा ताकि यह सीसी ऊंची नीची ना हो।
नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि इस सीसीकरण को पूरा होने में एक माह लगेगा और तब तक के लिए यह मार्ग बंद किया गया है ताकि इसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जा सके। यहां से निकलने वाले वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए सुलभ कांप्लेक्स के बगल से बने कच्चे मार्ग से वाहन चालक आसानी से निकल सकते हैं।
इस वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सरदार अहिरवार का कहना है कि नपा अध्यक्ष से इस छोटे से का निर्माण कार्य शीघ्र कर जाने का अनुरोध किया गया था जिसके बाद उनके द्वारा निर्माण कार्य चालू करवा दिया गया है।
निरीक्षण के समय एसडीएम ने दिए दिशा निर्देश
इस सीसी करण निर्माण का गुरुवार के दिन एसडीएम विजय राय ने निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मदन, यातायात प्रभारी आशीष के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे। निरीक्षण करते समय एसडीएम विजय राय ने सड़क के चौड़ीकरण पर जोर दिया। साथ ही इस बीच आ रहे विद्युत खम्बों को भी हटाया जाए विजय राय ने यह भी कहा कि आधा किलोमीटर के इस सड़क निर्माण कार्य में आ रहे अतिक्रमण को भी प्रभावी रूप से हटा दिया जाए। ताकि सीसी कारण में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें