गंजबासौदा ,
उच्च न्यायालय और प्रदेश सरकार द्वारा यातायात और वाहनों के संचालन संबंधी नियमों को लेकर स्थानीय पटवारी सभागृह में एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा सिटी, देहात, यातायात प्रभारियों द्वारा बस, ऑटो और डीजे संचालकों की उपस्थिति में बैठक ली गई। जिसमे सभी को यातायात और वाहनों के संचालन संबंधी नियम फिटनेस, बीमा, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन, छमता से अधिक यात्री न बिठाने, और बिना परमिट के गाड़ियों का संचालन न करने की हिदायत दी गई और दिशा निर्देश दिए गए की डीजे की ध्वनि की कितनी मात्रा में बजाना है। सबके कागज कंप्लीट मिले अन्यथा कार्रवाई की जाएगी एक परमिट पर अगर ज्यादा बस अगर चलती पाई जाती है तो उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें