पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा आज करेली शुगर मिल एवं कृषि उपज मंडी में जाकर 200 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियो पर रेडियम पट्टी लगाई गई।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में शुगर मिलों में अधिक संख्या में गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां सभी शुगर मिलों में जा रही है जिसमें पीछे लाइट न होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती हैं। इसी को देखते हुए आज यातायात द्वारा 200 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम पट्टी लगाई गई जिससे की दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यातायात द्वारा युद्ध स्तर पर ट्रैक्टर तालियां में रेडियम पट्टी लगाई जा रही है जो लगातार आगे भी जारी रहेगी।उक्त कार्यवाही में यातायात सूबेदार पुष्पराज यादव, उप निरीक्षक डी एस ठाकुर, आरक्षक सत्येंद्र, आरक्षक सचिन, दीपेंद्र, सुनील एवं रब अहमद की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नरसिंहपुर,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें