लुटता उपभोक्ता जिम्मेदार मौन, दोषियों पर कार्रवाई करेगा कौन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 13 जनवरी 2024

लुटता उपभोक्ता जिम्मेदार मौन, दोषियों पर कार्रवाई करेगा कौन

नापतोल विभाग ने दिया ठेलें वालों को लूट का खुला लायसेंस, जनता को चूना लगा रहे फल सब्जी विक्रेता,
गंजबासौदा,
नरेंद्र भदोरिया,
नगर में इन दिनों ऐसा लगता है प्रशासन ने नापतोल विभाग ने , सब्जी विक्रेताओं को कम तोल का खुला लायसेंस दे दिया है आये दिन रेलवे स्टेशन क्षेत्र नया बस स्टैंड क्षेत्र में फल सब्जी विक्रेताओं का इनाम आदमी से विवाद होता रहता है लोगों की मानें तो सब्जी फल विक्रेताओं द्वारा कम तोल की जा रही है 1 किलों पर 100 से लेकर 200 ग्राम तक लोगों का सामान कम निकलता है विवाद की स्थिति बनती है कि ई बार अधिकारियों को शिकायत भी की गई नतीजा शून्य रहा आखिर प्रशासन में बैठे अधिकारी आखिर बड़ी घटना दुर्घटना का इंतजार कर रहै है क्योंकि नापतोल विभाग अधिकारी कभी भी इन ठेलों का निरीक्षण ही नहीं करते न ही कभी जांच की जाती लुटते पिटती गरीब जनता को मजबूरन कम तोल की चीज लेने मजबूर होना पड़ता है जागरूक नागरिकों ने जिला कलेक्टर एवं एस डी एम बासोदा से जांच की मांग की है एवं जनता को चूना लगाने वाले सब्जी फल विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज