राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी में प्रो- कबड्डी खिलाड़ियों का जंगी मुकाबला - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 13 जनवरी 2024

राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी में प्रो- कबड्डी खिलाड़ियों का जंगी मुकाबला

आयोजन- गोटेगांव में एस.के.एम.जी. नेशनल प्रो कबड्डी टूर्नामेंट।

राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी में प्रो- कबड्डी खिलाड़ियों का जंगी मुकाबला

अतिथियों ने कहा- परंपरागत खेलों का सबसे बड़ा राष्ट्रीय आयोजन।

सेमी फाइनल एवं फाइनल का महा मुकाबला
नरसिंहपुर, संदीप राजपूत 
गोटेगांव - नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय पुरुष कबड्डी ,संभागीय पुरुष /महिला कबड्डी एवं चौपड़ खेल की परंपरागत प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है।
दिनांक 11 जनवरी दिन गुरुवार से दिनांक 14 जनवरी दिन रविवार तक आयोजित प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर संभागीय पुरुष कबड्डी में एस के.एम.जी. गोटेगांव ,बंडा(सागर), मेरेगांव, जबलपुर कॉरपोरेशन, रातीकरार,करताज, एकता क्लब रांकई, नवयुवक कीड़ा मंडल पिपरिया, झामर ,रांझी जबलपुर, बंडा एवं जबलपुर कॉरपोरेशन बी ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी में टीमों ने प्रारंभिक मैच जीत कर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्टेडियम प्रांगण में आयोजित चौपड़ खेल की प्रांतीय प्रतियोगिता में लगभग 128 टीमों ने भाग लिया है जिनके बीच प्रारंभिक मुकाबला जारी है। बताया गया है कि चौपड़, राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी एवं संभागीय पुरुष /महिला कबड्डी के निर्णायक मुकाबले आज दिनांक 14 जनवरी दिन रविवार को खेले जाएंगे। 
प्रतियोगिता का समापन आज किया जाएगा जिसमें आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में 25 लाख रुपए नगद इनाम राशि के साथ स्थाई शील्ड देकर विजेता टीमों व खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित गोटेगांव विधायक  महेंद्र नागेश ने कहा कि परंपरागत खेलों के आयोजन में यह टूर्नामेंट ,देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में शामिल है। उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में युवा तरुणाई स्व. मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि खेल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में इस नौजवानों को हमेशा याद रखा जाएगा। उपस्थित खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता के पारदर्शी निर्णयों की सराहना करते हुए कहा गया कि सम्मान एवं व्यवस्थाओं को लेकर
आयोजकों का योगदान प्रशंसनीय है।
राष्ट्रीय /अंतरराष्ट्रीय निर्णायकों द्वारा दी जा रहीं सेवाएं........
कबड्डी खेल के इस आयोजन में निर्णयों की पारदर्शिता के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। प्रो कबड्डी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित रहने वाले रैफरी राणा रणजीत सिंह (बिहार), सुरेश सिंह (अयोध्या) ,अरुण कुमार सिंह (हरदा) ,बृजेश बघौरा (इंदौर), पति राज सिंह बघेल (भोपाल), जे.सी. शर्मा (भोपाल ),परमलाल यादव (जबलपुर) ,सुनील ठाकुर (इंदौर), सुरेश बघेल (हरदा) का गोटेगांव आगमन हुआ है इसी प्रकार संभागीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में उमाशंकर छिरा ,दशरथ पटेल ,रंजन दुबे ,गणेश यादव, इमाम खान, ईश्वर पटेल, उमाकांत राजपूत ,इंद्र कुमार ठाकुर, राहुल नामदेव, शोभाराम ,पुष्पेंद्र, दीपक एवं रंजीत घोषी द्वारा निर्णयात्मक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। मैच की कामेंट्री आकाशवाणी खेल उद्घोषक
विकास यादव भोपाल एवं जुल्फिकार अली द्वारा की जा रही है।
दिनांक 13 जनवरी दिन शनिवार को राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी में पाई स्पोर्ट्स गुजरात विरुद्ध एयरफोर्स दिल्ली, इंडियन नेवी विरुद्ध नैन अकैडमी यू.पी, बी.बी.डी. एकेडमी विरुद्ध मिनिस्ट्री आफ डिफेंस, यू.पी. 11 विरुद्ध झज्जर क्लब हरियाणा, सांई गांधीनगर गुजरात विरुद्ध ओ.एफ. के. बरनगांव, यूपी योद्धा मैरठ  विरुद्ध यादव अकैडमी, रेड आर्मी दिल्ली विरुद्ध रिंधाना क्लब हरियाणा, नीर गुलिया अकैडमी हरियाणा विरुद्ध आर्मी ऐटलेयर सेंटर, एयर फोर्स दिल्ली विरुद्ध राजीव गांधी स्टेडियम, नैन अकैडमी यू.पी. विरुद्ध सुताना क्लब हरियाणा, ई.सी.आर. हाजीपुर विरुद्ध बी.बी.डी. अकैडमी,झज्जर क्लब हरियाणा विरुद्ध शास्त्री क्लब, जे.डी. एकेडमी विरुद्ध ओ. एफ. के. बरनगांव, सी.आई.एस.एफ. पानीपत विरुद्ध यादव अकैडमी, रेड आर्मी दिल्ली विरुद्ध लखावटी अकैडमी, आर्मी एटलेयर सेंटर विरुद्ध ईस्टन रेलवे कोलकाता, पाई स्पोर्ट्स क्लब गुजरात विरुद्ध राजीव गांधी खेल स्टेडियम, इंडियन नेवी विरुद्ध सुताना अकैडमी, ई.सी.आर. हाजीपुर विरुद्ध मिनिस्ट्री आफ डिफेंस, यू.पी. अरविंद विरुद्ध शास्त्री क्लब दिल्ली के बीच अगले दौर के लिए मैच संपन्न हुए। तृतीय दिवस की प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

निशुल्क हृदय रोग शिविर का आयोजन

मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के तत्वाधान में आयोजन स्थल पर आज दिनांक 14 जनवरी दिन रविवार को निशुल्क हृदय रोग शिविर का आयोजन किया गया है।
फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने बताया कि गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल जबलपुर के सहयोग से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज पटेल एवं टीम द्वारा हृदय रोगियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। बताया गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में आज सुबह 10:00 बजे से स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ होगा। हृदय रोग से पीड़ित मरीज भाई बहनों से शिविर में उपस्थित होने की अपील की गई है।

पूर्व राज्य मंत्री म.प्र. शासन जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया) के सतत मार्गदर्शन में आयोजित खेल कार्यक्रम में सभी से उपस्थित की अपील सर्वश्री बद्री चौकसे (अध्यक्ष) ,राजेंद्र राय ,गिठ्ठल (आयोजन समिति अध्यक्ष), जितेंद्र ठाकुर, पाटन (युवा आयोजन समिति अध्यक्ष), ज्ञान बरडिया (ठेकेदार), पंकज जैन (अनुपम), सोनल जैन, अमित खरया ,अमित जैन, आदित्य सिंह पटेल, अजय प्रताप सिंह आदि के द्वारा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज