लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 20 जनवरी 2024

लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित

*आश्रम शाला के शिक्षक व सहायक अध्यापक निलंबित


 *विदिशा
 कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शासकीय कार्योे में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप शासकीय आदिवासी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला हैदरगढ के शिक्षक अरविन्द दांगी एवं सहायक प्राध्यापक अमान सिंह सहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। निलंबन अवधि में दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक कार्यालय नियत किया गया है। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
 कलेक्टर  भार्गव के द्वारा निलंबन आदेशों का हवाला देते हुए जिला संयोजक पारूल जैन ने बताया कि शासकीय आदिवासी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला हैदरगढ में पदस्थ दोनो शिक्षकों के द्वारा संस्था से बगैर पूर्व कोई सूचना के अनुपस्थित रहने व शासकीय कार्यो में निरंतर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप तथा जारी निर्देशो की अवहेलना करने पर पूर्व उल्लेखितों के विरूद निलंबन की कार्यवाही की गई 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज