*जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे
विपिन कोरी।
भोपाल मध्यप्रदेश ने
प्रभु श्री राम आएंगे देशवासी झूमेंगे, नाचेंगे, खुशियां मनाएंगे।
दिवाली की तरह हर घर में दीप जगमगाएंगे।
जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
सजा लो द्वार नगरी के मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
विश्व में राम नाम का डंका बजेगा।
हिन्दू–मुस्लिम–सिख–इसाई सब मिलकर राम नाम का गुण गाएंगे।
जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
इतिहास के पन्नों पर एक और इबारत लिखी जाएगी। अयोध्या मैं प्रभु राम विराजमान हो जाएंगे।
जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
हर प्राणी की आंखों में चमक होगी, खुशी का वह पल होगा, जब प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
कितना अलौकिक दृश्य होगा, हर मुख पर जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम होगा।
जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
स्वर्ग से देवताओं द्वारा श्री राम का स्तुति गान होगा, फूलों की बारिश होगी हर प्राणी का ह्रदय बाग बाग होगा।
जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
कोई मोल नहीं, अनमोल होगा, जन्मों जन्म का सुख प्राप्त होगा, हर मुख पर जय श्री राम जय श्री राम होगा।
जब मेरे प्रभु श्री राम आएंगे।
*: विपिन कोरी*
*8878450620*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें