कांगेस ने भी किया भगवान प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भजन कीर्तन एवं रामधुन का आयोजन
आयोजन के साथ ही कांग्रेस ने ठोकी लोकसभा की ताल विंग कमांडर अनुमान आचार्य का लोकसभा लड़ता लगभग तय
ग्ंज बासौदा
आराध्य प्रभु भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ दिन आज आ गया है और प्राण प्रतिष्ठा हो गई,पूरे देश में इसको लेकर उत्सव का माहोल है अगर गंजबासौदा की बात करे तो बासोदा भी राममय हो चला है नगर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जयस्तंभ चौक पर बड़े बैनर पर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लाभ दिखाया गया जैन समाज द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया, राम-जानकी मंदिर में नामदेव समाज द्वारा दीप जलाकर मिष्ठान वितरण कर मनाया गया
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन ने घटेरा वाली धर्मशाला पुराना मेला ग्राउण्ड गंज बासौदा में भजन कीर्तन रामधुन कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम की आरती की गई इसके उपरांत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भजन कीर्तन भक्तिमय होकर राम उत्सव बडे ही धूमधाम के साथ
मनाया दस मौके पर विदिशा लोकसभा प्रभारी हर्ष यादव पूर्व मंत्री मध्प्रदेश शासन विदिशा रिटायर्ड विंग कमांण्डर अनुमा आचार्य जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश कटारे एवं गंज बासौदा विधानसभा प्रभारी एवं जिला संगठन मंत्री मोहित रघुवंशी के साथ समस्त ब्लाक अध्यक्ष एवं कार्यकारणी के सदस्य मण्डलम सेक्टर एव बी एल ए सहित कांग्रेस जन पत्रकारगण व भक्तजन बडी संख्या में उपस्थित रहे ।
मनाया दस मौके पर विदिशा लोकसभा प्रभारी हर्ष यादव पूर्व मंत्री मध्प्रदेश शासन विदिशा रिटायर्ड विंग कमांण्डर अनुमा आचार्य जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश कटारे एवं गंज बासौदा विधानसभा प्रभारी एवं जिला संगठन मंत्री मोहित रघुवंशी के साथ समस्त ब्लाक अध्यक्ष एवं कार्यकारणी के सदस्य मण्डलम सेक्टर एव बी एल ए सहित कांग्रेस जन पत्रकारगण व भक्तजन बडी संख्या में उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें