चावल गोदाम की जांच करने पहुंची टीम खाली हाथ लौटी* - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 31 जनवरी 2024

चावल गोदाम की जांच करने पहुंची टीम खाली हाथ लौटी*

*कलेक्टर के निर्देश पर चावल गोदाम की जांच करने पहुंची टीम खाली हाथ लौटी, ओपचारिकता बनी कार्यवाही 

*कार्यवाही के डर से दुकान बंद कर भागा, चावल कारोबारी

गंजबासोदा– सफेद चावल का काला अवैध धंधा करने बाला व्यापारी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के पहुंचने की खबर से गोदाम पर ताला डाल कर भाग खड़ा हुआ करीब दो घंटे तक पांच विभागों का दल बंद गोदाम के सामने लाचार खड़ा रहा लेकिन व्यापारी कार्यवाही के डर से गोदाम पर नहीं आया अंततः जांच अधिकारियों को एक पंचनामा बनाकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा पूरी कार्यवाही जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर स्थानीय एसडीएम विजय राय के निर्देशन में की जा रही थी| अवैध चावल के कारोबार की जांच के लिए एसडीएम द्वारा चार विभागों का संयुक्त दल बनाया गया था| जिसमें राजस्व विभाग, कृषि उपज मंडी समिति, फूड विभाग के साथ पंचायत की टीम भी साथ थी लेकिन कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद भी व्यापारी की पहुंच के आगे प्रशासनिक अमला बौना साबित होता जब दिखा जब  अधिकारी बोले की बंद दुकान होने पर हमे कोई कार्यवाही का अधिकार नहीं है हम गोदाम को शील नहीं कर सकते जबकि सूत्रों की मानें तो गोदाम के अंदर हजारों कुंतल अनाज भरा पड़ा है अब ऐसे में जांच के पूर्व रातों रात अनाज गायब हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी|
*बंद गोदाम के व्यापारी को दे रहे नोटिस–एस डी एम विजय राय*
कलेक्टर के निर्देश के बाद जब क्षेत्र के एसडीएम विजय राय ने जांच दल बनाकर कार्यवाही के लिए भेजा जिसने तीन जगह जांच की व पंचनामा बनाया श्री राय ने बताया की दो गोदाम पर स्टॉक की जांच की गई है जो गोदाम बंद मिली है उसके संचालक को नोटिस दिया जा रहा है की जिससे गोदाम खुलवाकर जांच कराई जा सके अगर व्यापारी ने तय समय में गोदाम नहीं खोली तब व्यापारी पर विधि संबद्ध कार्यवाही की जाएगी| साथ ही श्री राय ने बताया की गोदाम का अगर कोई हिस्से में अवैध निर्माण हुआ है तो उसे भी जांच करवाकर नोटिस देकर हटाया जायेगा|
*जांच व कार्यवाही से अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला–*
एसडीएम द्वारा भेजे गए चार विभागों का दल जब जांच करने पहुंचा तब चावल को गोरख धंधा करने बाला व्यापारी दुकान बन्द कर भाग खड़ा हुआ ऐसे में जांच दल कार्यवाही करने में आना कानी करते नजर आए और एक दूसरी गोदाम की जांच कर वापस लौटने लगे लेकिन मीडिया के दवाब और एसडीएम विजय राय के हस्तक्षेप के बाद जांच दल सफेद चावल का काला कारोबार करने वाले व्यापारी की दुकान पर पहुंचा और चारों तरफ से जांच पड़ताल की लेकिन गोदाम में ताले डले हुए थे| सूत्रों की मानें तो गोदाम के अंदर कुछ लेवर व दुकान मालिक बंद था लेकिन कई बार कहने के बाद भी जांच दल कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और एक दूसरे विभाग की जिम्मेदारी बता कर पल्ला झाड़ते रहे करीब एक घंटे के ड्रामे के बाद जब विभाग कोई कार्यवाही नहीं की तब मात्र पंचनामा बनाकर आज की कार्यवाही की इतिश्री हो गई| जबकि मीडिया की टीम की मांग थी की सूत्रों के अनुसार गोदाम में करीब 2 हजार कुंटल अनाज अवैध रूप से रखा हुआ है या तो पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर कार्यवाही की जाए अन्यथा दुकान गोदाम को उस समय तक शील किया जाए जब तक जांच ना हो जाए मीडिया का आरोप था कि अगर गोदाम शील नहीं की गई तब रातों रात व्यापारी अवैध रूप से संधारण किए गए स्टॉक को गायब कर दिया गया तो कौन जिम्मेदार होगा लेकिन कार्यवाही के लिए जांच दल ने मीडिया की एक नहीं सुनी और अधिकारियों ने मीडिया केवल यह ही कहा की हम चार विभागों में से एक भी दल को गोदाम को शील करने का अधिकार नहीं है|
*मिलीभगत के लग रहे आरोप–*
चावल के अवैध कारोबार के पूरे मामले में मिलीभगत के भी आरोप लग रहे हैं क्योंकि यह व्यापारी पिछले कई वर्षों से चावल का अवैध कारोबार करता आ रहा है और सूत्रों की मानें तो जब भी कोई कार्यवाही कोई भी अधिकारी करने का प्रयास करता है तब राजनैतिक संरक्षण व्यापारी के बचाव में खड़े होने की चर्चा आम रहती है और सिथिल होती दिखती है कार्यवाही के समय जब आज चार विभागों की टीम जब खाली हाथ लौटी तब देख कर बड़ा अचरज सा लगा हालांकि क्षेत्र के एस डी एम विजय राय बड़ी कार्यवाही की बात कर रहे हैं अब देखना है भविष्य में क्या कार्यवाही होती है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज