मध्यप्रदेश में 15 वी आई पी ,इंटेलिजेंस शाखा ने जारी की वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट मोहन नं 1 - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 4 जनवरी 2024

मध्यप्रदेश में 15 वी आई पी ,इंटेलिजेंस शाखा ने जारी की वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट मोहन नं 1

*मोहन अब प्रदेश के वीआईपी नं.1, शिवराज नं.5:पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने जारी की वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट

 *भोपाल*  कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट जारी की है। अब सीएम डॉ. मोहन यादव वीआईपी नं.1 होंगे। प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के कारण उन्हें जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जेड-प्लस कैटेगरी से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन वे उनका कॉल साइन बदल दिया गया है। वे अब वीआईपी नं.5 होंगे। डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल संजय अग्रवाल ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

 *15 वीआईपी की सूची, इनमें 5 रिजर्व... दोनों डिप्टी सीएम नंबर 2 और 3* 

वीआईपी नं. 1 डॉ. मोहन यादव, सीएम वीआईपी नं. 2 जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम वीआईपी नं. 3 राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम वीआईपी नं. 5 शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम वीआईपी नं. 6 ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीआईपी नं. 7 कमलनाथ, पूर्व सीएम वीआईपी नं. 8 उमा भारती, पूर्व सीएम वीआईपी नं. 9 दिग्विजय सिंह,पूर्व सीएम वीआईपी नं. 4 और 10 से 14 तक के कॉल साइन रिजर्व हैं। यानी भोपाल में बाहरी वीआईपी आता है तो उन्हें ये कॉल साइन दिए जाते हैं।
उमा भारती को जेड-प्लस, कमलनाथ को जेड, दिग्विजय सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा है।डीजीपी सुधीर सक्सेना वीआईपी-15 हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज